Ramlala Pran Pratishtha: सोलर सिटी के रूप में विकसित हो रही राम नगरी अयोध्या, खत्म होगी बिजली की निर्भरता
Ayodhya News: प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या को यूपी सरकार सोलर सिटी के रूप में विकसित कर रही है. शहर के तमाम पार्कों में सोलर ट्री लगाने का काम तेजी से पूरा किया जा रहा है.
Ramlala Pran Pratishtha: अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होना है. जिसे लेकर प्रशासन युद्ध स्तर की तैयारियों में जुटा हुआ है. इससे पहले अयोध्या में सौगातों की झड़ी लगी हुई हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) का अयोध्या को सोलर सिटी के रूप में विकसित करने का सपना साकार हो रहा है. दूधिया रंग से गुलजार हो रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस प्राचीन नगरी को सोलर सिटी के रूप में विकसित करने की घोषणा की थी.
सोलर सिटी के रूप में अयोध्या को बिजली पर निर्भरता खत्म करने के लिए यूपीनेडा पूरी तरह से जुटा है. योगी सरकार के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण (U.P.N.R.E.D.A) एक के बाद एक नये प्रयोग कर रहा है. इसी कड़ी में पार्कों में लगाए जा रहे सोलर ट्री भी अब दूधिया रोशनी बिखेरने के लिए तैयार होने लगे हैं.
पार्कों में लगाए जा रहे सोलर ट्री
अयोध्या की गलियों, प्रमुख चौराहों, मार्गों, घाटों के बाद अब पार्कों में सोलर ट्री लगाए जा रहे हैं. फिलहाल 34 पार्कों में एक किलोवाट तथा आठ पार्कों में ढाई किलोवाट के सोलर ट्री लगाए जा चुके हैं. इसके अलावा एक किलोवाट के छह व ढाई किलोवाट से जुड़े 10 स्थानों पर तेजी से काम चल रहा है. अयोध्या के पार्कों को सौर ऊर्जा से आच्छादित करने की दिशा में प्रयास शुरू हो गया है. फिलहाल शहर के 52 स्थानों को चयनित किया गया है.
8 स्थानों पर लगे ढाई किलोवाट के सोलर ट्री
अयोध्या में 52 स्थानों पर सोलर ट्री लगाना प्रस्तावित था. इनमें से 34 पार्कों में एक किलो वाट के सोलर ट्री लग चुके हैं. शेष छह स्थानों पर काम चालू है. शेष कार्य तेजी से कराए जा रहे हैं. इसके अतिरिक्त 18 अन्य स्थानों को समृद्ध करने की योजना है. यहां ढाई किलोवाट के सोलर ट्री लग रहे हैं. आठ जगहों पर यह लग चुके हैं. शेष पर कार्य हो रहा है.
ये भी पढ़ें: UP News: वाराणसी पहुंची अक्षरा सिंह ने राम मंदिर पर टिप्पणी करने वालों पर दिया बड़ा बयान, प्रभु राम पर गीत भी गाया