अयोध्या में सेना की जमीन पर हुई हेरफेर! सपा के आरोप से मचा हड़कंप, जानें- अखिलेश यादव ने क्या कहा?
UP News:सपा नेता पवन पांडे ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अधिकारियों और भाजपा नेताओं ने जमीन की हेराफेरी की. उन्होंने आरोप लगाया कि सेना की जमीन पर प्लॉटिंग कर उन्हें बेचा गया.
Ayodhya News: अयोध्या में राम मंदिर को लेकर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कई बार जमीनों में घोटाले को लेकर समाजवादी पार्टी समेत तमाम लोग मुद्दा उठा चुके हैं. आज एक बार फिर से सपा मुख्यालय पर अयोध्या के रहने वाले समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक और पूर्व मंत्री पवन पांडेय ने अयोध्या में जमीन घोटाले का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि अयोध्या में गरीबों से कौड़ियों के भाव जमीन लेकर बड़े लोगों के पास जमीनें जाने के बाद उनका सर्कल रेट बढ़ाया जा रहा है. साथ ही आर्मी की जमीन को लेकर के भी बड़े आरोप लगाए हैं.
पूर्व मंत्री पवन पांडेय ने आरोप लगाते हुए कहा कि अयोध्या को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद से कई अधिकारियों और भाजपा नेताओ ने जमीनों का साथ सौदा किया. उन्होंने कहा एक समय तक जिस जमीन पर सेना युद्धाभ्यास करती थी, जो जगह फायरिंग रेंज थी वहां की जमीन को भाजपा नेताओं ने प्लॉटिंग कर की,उद्योगपतियों को बेंच दी गयी. उन्होंने भाजपा के विधायक वेद प्रकाश गुप्ता पर आरोप लगाया कि उन्होंने जमीनों की प्लॉटिंग करवा दी गयी. महर्षि योगी ट्रस्ट ने अयोध्या में जमीनों की बंदरबांट करके लूट मचा दी है. ओवर ब्रिज बन रहा, उसका सही मुआवजा नहीं दिया जा रहा.
प्रॉपर्टी डीलिंग का काम सेना की जमीन पर कर रहे
उन्होंने यह भी कहा कि ब्लॉक प्रमुख उषा सिंह उनके बेटे शिवेंद्र सिंह, पूर्व विधायक सीपी शुक्ला समेत तमाम नेताओं और अधिकारियों ने अपने पत्नी ,मां ,साली ,सरहज आदि के नाम जमीन ली और कइयों ने ढेर सारे उद्योगपतियों को दी. उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार के चलते भाजपा के नेता प्रॉपर्टी डीलिंग का काम सेना की जमीन पर कर रहे हैं. भाजपा सरकार में नेता अधिकारी सेना की जमीन पर कब्जा कर चुके है. प्रॉपर्टी डीलिंग की जा रही है. सस्ते कौड़ियों के दाम पर खरीद कर महंगे प्लाटिंग कर बेचे जा रहे है.
1 करोड़ 80 लाख रूपया बिसवा जमीन बेच रहे
उन्होंने कहा कि अयोध्या में एक रेलवे लाइन प्रस्तावित था,पहले जहां प्रस्ताव था वहां केवल जमीन थी, आज नए प्रस्ताव मे रेलवे ट्रैक के चपेट में 200 से ज्यादा घर मकान आबादी आ रहे है. उन्होंने महर्षि योगी ट्रस्ट पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस ट्रस्ट को बचाने के लिए अयोध्या में सरकार के प्रमुख सचिव से लेकर लेखपाल तक ने जमीन खरीद ली. उन्होंने कहा अयोध्या में एक अभिनन्दन लोढ़ा ग्रुप आया, उसने ग्राम समाज की जमीनों को अपने बाउंड्री में कर ली,और कब्जा कर लिया, और अब जमीन 1 करोड़ 80 लाख रूपया बिसवा जमीन बेच रहे हैं.
'सेना की जमीन से कोई छेड़खानी नहीं करता'
इस मामले पर बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि अयोध्या को लेकर पहली बार ये आरोप नहीं लगा है. इसके पहले भी कई बार लगे आरोपों को हमने जनता के सामने रखा है.अधिकारी और भाजपा के लोग मिलकर अयोध्या में लोग लूट पर लग गए हैं. पर जहां लूट होगी, वहां विकास नहीं होगा. उन्होंने कहा अयोध्या का काला चिट्ठा ढूंढ कर लाने के लिए हमारे नेताओं का धन्यवाद. अयोध्या में लोग खुद जमीन देना चाह रहे थे, पर मांग के अनुरूप मुआवजा नहीं मिला और बाद में जब उनके लोगों तक जमीन पहुंच गई तो जमीनों के सर्कल रेट बढ़ा दिए गए. सेना की जमीन से कोई छेड़खानी नहीं करता, पर भाजपा ने उसे भी बेच दिया.
ये भी पढ़ें: 'मठाधीश और माफिया में कोई फर्क नहीं होता', सपा मुखिया अखिलेश यादव किस पर हुए फायर