UP News: मथुरा और काशी विवाद पर जगतगुरु परमहंस आचार्य का भड़काऊ बयान, कहा- '40 लाख मस्जिद....'
UP News: उन्होंने कहा कि माहौल खराब करने के लिए गलत काम करनेवाले को जिंदा जमीन में गाड़ दिया जाएगा. हमारी तरफ से चेतावी भी है और सुझाव भी है. जगतगुरु परमहंस आचार्य पहले भी विवादित बयान दे चुके हैं.
UP News: जगतगुरु परमहंस आचार्य अक्सर बयानों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं. एक बार फिर उन्होंने विवादित बयान दिया है. जगतगुरु परमहंस आचार्य ने कहा कि मथुरा और काशी में संवैधानिक लड़ाई जारी है. मंदिर मस्जिद विवाद में अदालत का फैसला हिंदू पक्ष भी मानेगा और दूसरा पक्ष भी माने. फैसले के बावजूद दंगा, हिंसा, पत्थरबाजी होने पर 40 लाख मस्जिद टूटेगी. मुगल काल में 40 लाख मंदिरों को तोड़कर मस्जिद बनाई गई थी. 40 लाख मस्जिद तोड़कर मंदिर बना दिया जाएगा. उन्होंने दहशतगर्द पत्थरबाजों को खुलेआम चुनौती दी.
जगतगुरु परमहंस आचार्य जनसंख्या नियंत्रण और यूनिफॉर्म सिविल कोड को राष्ट्र हित में बताया. उन्होंने साफ कहा कि शरीयत का कानून भारत में नहीं चलेगा. पत्थरबाजी से डरानेवाले गलतफहमी में न रहें. उन्होंने कहा कि हम संविधान से डरते हैं. जगतगुरु परमहंस आचार्य ने खुद को मानवतावादी बताया. उन्होंने जनसंख्या नियंत्रण पर कानून बनाने की मांग की. मुल्ला मौलवी पर भी जगतगुरु परमहंस आचार्य जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि माहौल खराब करने के लिए गलत काम करनेवाले को जिंदा जमीन में गाड़ दिया जाएगा. हमारी तरफ से चेतावी भी है और सुझाव भी है. बता दें कि जगतगुरु परमहंस आचार्य पहली बार विवादित बयान के कारण सुर्खियों में नहीं आए हैं.
जगतगुरु परमहंस आचार्य का फिर विवादित बयान
स्वामी प्रसाद मौर्य को गोली मारने पर 25 करोड़ की घोषणा कर चर्चा में रहे चुके हैं. कांग्रेस के शीर्ष नेताओं की ओर से राम मंदिर उद्घाटन का निमंत्रण अस्वीकार करने पर भी जगतगुरु परमहंस आचार्य ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा था कि सोनिया गांधी और कांग्रेस बीजेपी का विरोध करते करते देश विरोधी हो गई है. एक अज्ञात मौलाना के खिलाफ कोतवाली अयोध्या में दी गई तहरीर ने काफी सुर्खियां बटोरी थी. जगतगुरु परमहंस आचार्य ने वायरल वीडियो का हवाला दिया था. उन्होंने बताया था कि वीडियो में एक मौलाना मुसलमानों को आतंकवादी बनाने के लिए उकसा रहा है. उकसावे से बहुसंख्यक समाज डरा हुआ है.