UP Crime News: अयोध्या पुलिस ने रामभक्तों के गहने चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. गिरोह रामलला का दर्शन करने आए श्रद्धालुओं के गहने पार देता था. पुलिस ने 16 बदमाशों को गिरफ्तार कर 11 सोने की चेन बरामद की है. बरामद गहने की कीमत 21 लाख बताई जा रही है. अपर पुलिस अधीक्षक अतुल सोनकर ने बताया कि पकड़े गए आरोपी काफी शातिर हैं. चोर गिरोह अलग-अलग टोलियों में बंटकर गहना चोरी की वारदात को अंजाम देता था. गिरोह के सदस्य भीड़ में श्रद्धालु बनकर पहुंचते थे. महिला श्रद्धालुओं के गले से चेन खींचकर पार कर दिया जाता था. एक बदमाश सोने की चेन और मंगलसूत्र दूसरे को पार करता, दूसरा तीसरे को और तीसरा चौथे के थमा देता था.
रामभक्तों के गहने चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश
पकड़े जाने पर बदमाश के पास से गहने बरामद नहीं होते. अतुल सोनकर ने कहा कि रामजन्मभूमि दर्शन मार्ग और हनुमानगढ़ी में सोने की चेन और मंगलसूत्र चोरी की घटना हुई थी. 10 फरवरी को थाना राम जन्मभूमि में पांच मुकदमे दर्ज हुए थे. मुखबिर की सूचना पर ओवर ब्रिज के पास से 16 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया. पूछताछ में आरोपियों ने रामभक्तों के गहने चुराने की बात स्वीकार कर ली. पकड़े गए बदमाश बिहार और उत्तर प्रदेश के रहनेवाले हैं.
वारदात का तरीका जानकर पुलिस भी रह गई दंग
बेतिया, पूर्वी चंपारण, मोतिहारी और गोरखपुर के आरोपी गिरोह बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. गहना चोर गिरोह के सदस्य बनारस और मथुरा में भी श्रद्धालुओं को निशाना बना चुके हैं. पुलिस अब बदमाशों का आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी है. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने एक इनोवा कार और तीन स्कॉर्पियो भी बरामद की है. अलग-अलग प्रदेशों से आए श्रद्धालुओं के साथ चोरी की घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए थे.