Ayodhya News: प्राण प्रतिष्ठा के बाद से हजारों की संख्या में श्रद्धालु रामलला के दर्शन करने अयोध्या पहुंच रहे है. ऐसे में अब राम के पुत्र लव कुश की भूमिका में रामनगरी में दो बच्चे आकर्षण का केंद्र बने है. जो सीता मंदिर निर्माण और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सीता मंदिर के उद्घाटन के मौके पर आमंत्रित कर रहे है. बकायदा लव कुश के भेष में सीता जी के मंदिर के लिए आवाहन कर रहे है. सीता जी के मंदिर निर्माण में अयोध्या वासियों का सहयोग मांग रहे है. सीता के लिए न्याय मांगते बच्चे कहते है कि रामलला भव्य मंदिर में विराजमान हो चुके अब माता सीता को जंगल से भी मुक्ति मिलनी चाहिए. उनको भी भव्य महल मिलना चाहिए.


लव कुश के द्वारा गाए गए राम कथा का वर्णन भी करते नजर आ रहे हैं. यह बच्चे मां सीता के लिए अयोध्या वासियों से न्याय मांग रहे है. बच्चों का कहना है कि भगवान राम लला का भव्य मंदिर बन चुका है. लेकिन हरियाणा के कैथल जो पटियाला हाईवे पर स्थित है. वहां पर माता-पिता का मंदिर बन रहा है और उस मंदिर के उद्घाटन में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामभद्राचार्य और बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर आचार्य धीरेंद्र कृष्ण को बुला रहे है. इन बच्चों के स्वरूप को देखकर हर कोई मंत्र मुग्ध है. 


'हम लोग अयोध्या वासियों को जगाने आए है'
हरियाणा से चलकर अयोध्या पहुंचे कलयुग के लव कुश के पिता वीर नाथ ने बताया कि हम लोग अयोध्या वासियों को जगाने आए है. अयोध्या में तो अब प्रभु राम विराजमान हो गए है. उनका मंदिर बन गया है, लेकिन माता सीता का मंदिर अभी तक नहीं बना है. वनवास के दौरान जब माता सीता जंगल में रहती थी. जंगल में जो उनकी कुटिया है, जो इस समय कैथल हरियाणा में स्थित है. वहां पर भव्य मंदिर बन रहा है. इसके उपलक्ष्य में हम अयोध्या वासियों को जगाने आए है. 


प्राण प्रतिष्ठा में पीएम मोदी शामिल हो
लव ने बताया कि अयोध्या में प्रभु राम का भव्य मंदिर बन गया है. लेकिन हमारे गांव में माता सीता का मंदिर अभी तक नहीं बना है. मंदिर का निर्माण चल रहा है और हम यह चाहते हैं कि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे और मंदिर का कार्य पूर्ण करें. हम लव के वेश में अयोध्या वासियों को कथा सुना रहे हैं तो वहीं कुश ने बताया कि राम जी का मंदिर तो बन गया. सीता जी का मंदिर बन रहा है. हम अयोध्या में आकर अयोध्या वासियों को प्रभु राम और माता सीता का कथा सुना रहे हैं. वहीं हमारी मांग है कि यहां बन रहे मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हो.


ये भी पढ़ें: कार्यवाहक प्रिंसिपल के निलंबन पर HC ने लगाई रोक,पीठासीन अधिकारी बन चुनावी रैली में हुआ था शामिल