Prophet Muhammad Row: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हुए बवाल पर डिप्टी सीएम केशव मौर्य का बयान, जानिए क्या कहा
पैगंबर मोहम्मद पर बीजेपी में रहे नवीन कुमार जिंदल और नूपुर शर्मा के आपत्तिजनक बयान को लेकर यूपी में कई जगह प्रदर्शन किया गया. इस पर अब डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मोर्य का बयान सामने आया है.
Prophet Muhammad Row: जुमे की नमाज के बाद उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हुए बवाल पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान आया है. उनका कहना है कि साजिश हुई है तो पर्दाफाश भी होगा. दंगा कराने की कोशिश करनेवालों को बख्शा नहीं जाएगा. केशव प्रसाद मौर्य अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट के पूज्यनीय अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास जी महाराज से आशीवार्द लेने पहुंचे थे. उन्होंने दावा किया कि उत्तर प्रदेश दंगा मुक्त प्रदेश था, है और रहेगा. उन्होंने दंगाइयों को चेताते हुए कहा कि कानून के मुताबिक सबसे कठोर कार्रवाई की जाएगी.
पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक बयान का मामला
उत्तर प्रदेश में पूरी सतर्कता बरती जा रही है और घटना की जांच के बाद विशेष तौर पर जानकारी दी जाएगी. गौरतलब है कि पैगंबर मोहम्मद पर बीजेपी में रहे नवीन कुमार जिंदल और नूपुर शर्मा के आपत्तिजनक बयान का मामला शांत नहीं हो रहा है. भारत के कई हिस्सों में जुमे की नमाज के बाद हिंसा, नारेबाजी, प्रदर्शन और झड़प की तस्वीरें सामने आईं. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हो गई. नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहा प्रदर्शन हिंसक हो गया और प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया.
UP Breaking News Live: यूपी में बवाल पर सीएम योगी की हाई लेवल मीटिंग, अब तक 100 से अधिक लोग गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में हिंसक हुआ प्रदर्शन
मुस्लिम समुदाय के लोग सड़क पर उतर गए. जवाब में पुलिस को भी हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. प्रदर्शनकारियों को काबू में लाने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज किया. सहारनपुर, मुरादाबाद और लखनऊ में भी प्रदर्शनकारियों ने बीजेपी के पूर्व प्रवक्ताओं पर कार्रवाई की मांग की. लखनऊ में हजारों प्रदर्शनकारियों को पुलिस बल ने बैरिकेड्स पार करने से रोक दिया.