Ayodhya Kotwali Firing: अयोध्या कोतवाली में एक बड़ा हादसा हुआ है, यहां पर अचानक गोली चलने से हड़कंप मच गया. इस हादसे में दो लोग घायल भी हो गए. जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर अयोध्या कोतवाली (Ayodhya Kotwali) में एक हेड कांस्टेबल (Head Constable) रमापति राम की लापरवाही से चार्ज हैंड ओवर करते समय पिस्टल गोली चल गई. पिस्टल से निकली गोली सीधे फर्श से टकराई और डायवर्ट होकर एक होमगार्ड (Home Guard) और अधिवक्ता (Advocate) के पैर में लगी. जिसके बाद इन दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और दोनो घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है. वहीं इस मामले के बाद जिस कांस्टेबल की लापरवाही से यह गोली चली उसे निलंबत कर दिया गया है.


जानकारी के अनुसार यह हादसा तब हुआ जब माल खाने में जमा 9 एमएम की पिस्टल को चेक किया जा रहा था. इस दौरान पिस्टल से गोली चल गई और गोली के छर्रे से वहां पर मौजूद एक होमगार्ड और एक अधिवक्ता घायल हो गया. घटना की जानकारी होते ही एसएसपी और पुलिस के अफसरों ने तत्काल अस्पताल पहुंचकर घायलों की स्थिति की जानकारी ली. इसके साथ ही लापरवाही बरतने वाले हेड कांस्टेबल को सस्पेंड करने की बात कही. अब इस पूरे घटनाक्रम की जांच सीओ अयोध्या को सौंपी गई है जिसकी रिपोर्ट के बाद आगे विभागीय कार्रवाई की जाएगी.


बुलेट फर्श से टकराकर हुई डायवर्ट


इस मामले को लेकर अब एसएसपी अयोध्या प्रशांत वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कोतवाली अयोध्या में चार्ज का हैंड ओवर करते समय एक आरक्षी की लापरवाही से एक्सीडेंटल फायर हुआ. जिसमें बुलेट फर्श से टकराकर डायवर्ट हुई और जाकर लगी जिससे होमगार्ड और एक अधिवक्ता के पैर में इंजरी आई है. वह दोनों लोग ठीक हैं खतरे से बाहर और जिस आरक्षी की लापरवाही से यह घटना हुई है उस को निलंबित किया जा रहा है और पूरी घटना की जांच क्षेत्राधिकारी से कराई जा रही है.


बसपा सांसद अतुल राय को बड़ा झटका, गैंगेस्टर मामले में वाराणसी की अदालत ने खारिज की जमानत याचिका


UP Monsoon Session: विधानसभा में अखिलेश यादव पर सीएम योगी का पलटवार, कहा- ये लोग केवल उपदेश देते हैं