एबीपी गंगा। अयोध्या राम जन्मभूमि विवाद में सुप्रीम कोर्ट कल फैसला सुनाएगा। जानकारी के मुताबिक कोर्ट सुबह 10:30 बजे फैसला सुनाएगा। आज के लिए अदालत में सिर्फ इस केस से संबंधित लोगों को आने की अनुमति दी गई है। बता दें कि आज ही मुख्य न्यायधीश ने रंजन गोगोई ने उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव राजेंद्र तिवारी और पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह के साथ बैठक की।


चीफ जस्टिस ने इस दौरान राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर सरकार की तैयारियाों की समीक्षा की। इस दौरान डीजीपी ने बताया कि उत्तर प्रदेश में अयोध्या के अलावा और भी जो संवेदनशील इलाके हैं, वह किस तरीके से सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं और अर्धसैनिक बलों की तैनाती की जा रही है। गौरतलब है कि पूरे देश की निगाहें इस संवेदनशील फैसले पर लगी हैं।

प्रधान न्यायासधीश रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति एस ए बोबडे, न्यायमूर्ति धनन्जय वाई चन्द्रचूड़ , न्यायमूर्ति अशोक भूषण और न्यायमूर्ति एस अब्दुल नजीर की पांच सदस्यीय संविधान पीठ शनिवार की सुबह साढ़े दस बजे यह फैसला सुनायेगी। संविधान पीठ ने 16 अक्ट्रबर को इस मामले की सुनवाई पूरी की थी। पीठ ने छह अगस्त से लगातार 40 दिन इस मामले में सुनवाई की।

स्कूल-कॉलेज बंद
उधर उत्तर प्रदेश सरकार ने फैसले के मद्देनजर सभी स्कूल, कॉलेज और अन्य तरह के शैक्षणिक या प्रशिक्षण संस्थानों को बंद करने का आदेश जारी किया है। सभी को सोमवार तक के लिए बंद करने का आदेश जारी किया है।