UP News: अयोध्या (Ayodhya) में प्रवेश के साथ ही राम भक्तों को भारतरत्न सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के भजन सुनाई देंगे. मुख्य प्रवेश द्वार पर नया घाट चौराहे को लता मंगेशकर चौराहा घोषित किया गया है. इसके लिए वैश्विक प्रतियोगिता (International Competition) के जरिए डिजाइन का चयन कर उसका प्रेजेंटेशन भी हो चुका है और अब निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है. 


इसलिए बजेंगे लता मंगेशकर के गाए भजन


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणा के बाद संतों ने लखनऊ में उनके आवास पर मुलाकात कर इस चौराहे को जगतगुरु रामानंदाचार्य का नाम देने की मांग की थी लेकिन मुख्यमंत्री ने साफ मना कर दिया. अयोध्या से बीजेपी विधायक वेद गुप्ता ने कहा कि सीएम योगी ने साफ कहा है कि लता जी ने श्रीराम के बहुत सारे सुंदर भजन गाए हैं और भारतरत्न से विभूषित हैं इसलिए अयोध्या में प्रवेश के पहले उनके भजन बजेंगे. अयोध्या के प्रवेश द्वार पर जो निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है यह लता मंगेशकर चौराहे का है. पहले इसे नया घाट चौराहे के नाम से जाना जाता था. राम की पैड़ी के ठीक पहले और सरयू घाट से महज 100 मीटर की दूरी पर यह चौराहा अयोध्या का मुख्य प्रवेश द्वार है.


Fatehpur: यमुना में बाढ़ आने के बाद स्कूली बच्चों सहित ग्रामीण जान जोखिम में डालने को मजबूर, स्वास्थ्य व्यवस्था भी ठप


चौराहे के बीचोंबीच खड़ी की जाएगी वीणा


उन्होंने बताया कि चौराहे पर बीचोंबीच एक वीणा खड़ी की जाएगी और उसको चारों तरफ से कवर किया जाएगा. साउंड सिस्टम के जरिए इस तरह की व्यवस्था होगी कि हर समय लता मंगेशकर द्वारा गाए गए भजन बजते रहेंगे. लता मंगेशकर के नाम से चौराहा बनाया जा रहा है और उन्होंने राम के भजन सबसे अधिक गाए हैं और वहां पर रामधुन भी बजाई जाएगी, जिससे पर्यटक आकर्षित होंगे. लता मंगेशकर का जीवन ही संगीत को समर्पित रहा है.


य़े भी पढ़ें -


Uttarakhand: 4 महीने से कांग्रेस की नई टीम नहीं बना पाए हैं करण माहरा, इस रणनीति के कारण हो रही देरी