Ayodhya Lok Sabha Seat Results 2024: अयोध्या लोकसभा सीट के नतीजों ने पूरे देश को हैरान कर दिया है. जिस अयोध्या और राम मंदिर के नाम पर बीजेपी ने पूरा चुनाव लड़ा, वहीं पर उसे हार का सामना करना पड़ा. समाजवादी पार्टी के अवधेश प्रसाद ने बीजेपी के लल्लू सिंह को हरा दिया. जिसके बाद इस हार पर भी सवाल उठ रहे हैं. योगी सरकार में मंत्री सुरेश खन्ना इसके लिए जातिवाद को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि विकास के आगे जातिवाद ने हमे हरा दिया. 


अयोध्या की हार पर योगी सरकार में मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि विकास के आगे जातिवाद ने हमें हराया. लोगों ने अयोध्या में हुए हज़ारों करोड़ के विकास की अनदेखी कर जातिवाद पर वोट कर दिया. जिसकी वजह से बीजेपी को यहां हार का सामना करना पड़ा. सुरेश खन्ना योगी सरकार में वित्त मंत्री है. 


बीजेपी को अयोध्या में जातिवाद ने हराया!
उत्तर प्रदेश में इस बार भारतीय जनता पार्टी का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. 2019 में 62 सीटों पर जीत दर्ज करने वाली भाजपा इस बार सिर्फ 33 सीटों पर ही जीत हासिल कर सकी, जब समाजवादी पार्टी 37 सीटों पर जीत दर्ज कर राज्य की सबसे बड़ी पार्टी बन गई. यूपी में बीजेपी का वोट 8 प्रतिशत घटकर 41 पर आ गया. यही नहीं सुरेश खन्ना की शाहजहांपुर विधानसभा क्षेत्र में भी बीजेपी हारते-हारते बची. सुरेश खन्ना ने इस हार के लिए पार्टी के ओवर कॉन्फ़िडेंस को भी बड़ी वजह बताया है. 


अयोध्या में भारतीय जनता पार्टी ने लगातार दो बार सांसद रहे लल्लू सिंह को ही टिकट दिया था. लेकिन अखिलेश यादव ने इस सीट पर जातीय समीकरण को देखते हुए जनरल सीट पर भी दलित उम्मीदवार पर दांव लगाया. अवधेश प्रसाद पासी समुदाय से आते हैं. अखिलेश की ये रणनीति काम कर गई. एक तरफ लल्लू सिंह की एंटी इनकंबेंसी और दूसरी तरफ अयोध्या का जातीय समीकरण के चलते बीजेपी 55 हजार वोटों से हार गई. 


अयोध्या में जहां राम मंदिर वहां 6 बूथों पर BJP को बंपर वोट, सपा का बुरा हाल, किसको मिले कितने वोट?