Hanuman Jayanti: यूपी के अयोध्या (Ayodhya) में हनुमान जंयती के अवसर पर हनुमानगढ़ी (Hanumangarhi) में भक्तों का सुबह से ही तांता लगा हुआ है. अपने आराध्य हनुमान जी के दर्शन-पूजन के लिए श्रद्धालु मंदिर पहुंच रहे हैं. वैसे बता दें कि अयोध्या में हनुमान जंयती (Hanuman Jayanti) छोटी दीपावली की रात में मनाई जाती है जबकि दक्षिण भारत के साथ बिहार और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में चैत्र महीने में हनुमान जन्मोत्सव मनाने की परंपरा है. 


फूल माला और प्रसाद हाथ में लिए भक्त हनुमानगढ़ी मंदिर में उमड़ रहे हैं. मंदिर में भक्तों की काफी भीड़ भी लगी हुई है. श्रद्धालु मंदिर प्रांगण में हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए भी नजर आए. माना जाता है कि हनुमान जी की पूजा से संकट दूर हो जाते हैं. पंचांग के अनुसार चैत्र महीने के शुक्ल पक्ष में हनुमान जी का जन्म हुआ था. हालांकि इस खास मूहर्त पर खासतौर से दक्षिण भारत में हनुमान जयंती धूमधाम से मनाई जाती है. वहीं उत्तर भारत में स्थित दक्षिण भारतीय मंदिर, मध्य प्रदेश और बिहार के कुछ हिस्सों में आपको हनुमान जयंती की धूम दिखाई देगी. अगर बात करें अयोध्या और उत्तर भारत की तो यहां छोटी दीपावली की रात्रि 12 बजे हनुमान जी का जन्मोत्सव मनाया जाता है. हालांकि अलग-अलग मान्यताओं के बीच बड़ी संख्या में भक्त अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. 


जन्मोत्सव को लेकर अयोध्या में है ऐसी मान्यता
हनुमान जयंती को लेकर जब संत कृष्ण दास से बात की गई तो उन्होंने बताया, ' चौदह वर्ष के वनवास के बाद भगवान राम पुष्पकर विमान से छोटी दीपावली के दिन आए थे. उनके साथ हनुमान जी भी थे. अवध के लोग इसीलिए छोटी दीपावली की रात्रि मंगला आरती के साथ हनुमान जन्मोत्सव मनाते हैं. रामनवमी के बाद जो पूर्णमासी आती है, प्रकटोत्सव के साथ दक्षिण भारत, मध्य प्रदेश और बिहार के कुछ हिस्सों में हनुमान जयंती मनाई जाती है.'


ये भी पढ़ें-


UP Politics: सीएम केजरीवाल और भगवंत मान के साथ दिखे यूपी BJP सांसद, कोई सियासी संकेत तो नहीं?