Ayodhya News: कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की किताब और राशिद अल्वी के बयान पर साधु संतों ने नाराजगी जताई है. अयोध्या में संत समाज के लोगों ने कहा कि कांग्रेस नेताओं का मानसिक संतुलन खराब हो गया. सनातन धर्म के खिलाफ उनकी बयानबाजी पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने राशिद अल्वी को पहले अपने धर्म पर विचार करने के बाद टिप्पणी करने की नसीहत दी. गौरतलब है कि राशिद अल्वी ने जय श्री राम का नारा लगाने वालों की तुलना रामायण के कालनेमि राक्षस से कर आफत मोल ले ली है. इससे पहले सलमान खुर्शीद हिंदुत्व को आईएसआईएस से जोड़ चुके हैं.
कांग्रेस नेताओं के बयान पर साधु संतों में नाराजगी
हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने कहा कि कांग्रेस नेताओं का बयान दुखद है. मालूम नहीं क्यों कांग्रेसी नेता इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं. पी चिदंबरम ने राम मंदिर के फैसले को गलत ठहराया, अब राशिद अल्वी जय श्री राम बोलने वालों को राक्षस बता रहे हैं. हम उनके बयान का पुरजोर विरोध करते हैं. संत राजू दास ने कहा कि डेनमार्क में एक कार्टून पर 9 पत्रकारों की हत्या हो जाती है. इस्लाम से पूरे विश्व में आतंकवाद है, मदरसों से आतंकवादी निकलते हैं, देश में लव जिहाद और धर्मांतरण जैसी कुरीतियां चल रही हैं.
हिंदुत्व को टारगेट किए जाने पर कार्रवाई की मांग
इस मुद्दे पर टिप्पणी राशिद अल्वी नहीं करते हैं. कांग्रेस नेता राशिद अल्वी को चाहिए कि पहले अपने धर्म पर बात करें. तीन तलाक, हलाला जैसे मुद्दों पर राशिद अल्वी को राय देनी चाहिए. कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा के बारे में बोलना चाहिए. तपस्वी छावनी के संत परमहंस दास ने कहा कि कांग्रेसी नेताओं का दिमागी संतुलन खराब हो गया है. उन्होंने कांग्रेस के नेताओं पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की. उन्होंने आरोप लगाया कि पी चिदंबरम राम मंदिर के पक्ष में आए फैसले पर सवाल उठा रहे हैं. कांग्रेसी नेताओं का बयान अराजकता, द्वेष फैलाने वाला है. उन्होंने हिंदुत्व को टारगेट किए जाने पर कहा कि सभी साधु संत में गुस्सा है. उन्होंने बयान देनेवाले कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.