महंत ज्ञान दास की तबीयत में सुधार, सीने व सिर में दर्द की शिकायत के बाद PGI में चल रहा है इलाज
महंत ज्ञानदास को अचानक उलझन बढ़ने पर उनके शिष्य उन्हें लखनऊ लेकर पहुंच गए, पीजीआई में भर्ती कराया गया।
अयोध्या, एबीपी गंगा। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के पूर्व अध्यक्ष एवं हनुमानगढ़ी से जुड़े शीर्ष महंत ज्ञानदास की स्थिति पहले से बेहतर है। शुक्रवार देर शाम तबीयत बिगड़ने पर उन्हें संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ में भर्ती कराया गया।
सीएमएस पीजीआई डॉ अमित अग्रवाल के मुताबिक, उन्हें रक्तचाप, सीने व सिर में दर्द की शिकायत थी। जिसके चलते पीजीआई लखनऊ लाया गया था। न्यूरोलॉजी में भर्ती हैं। अब पहले से स्थिति सामान्य है।
पीजीआई ले जाने की दी सलाह
महंत ज्ञानदास को अचानक उलझन बढ़ने पर उनके शिष्य संजय दास हेमंत दास ने शुक्रवार शाम निजी चिकित्सक के द्वारा उपचार भी किया गया, लेकिन आराम न मिलने पर चिकित्सक ने पीजीआई ले जाने की सलाह दी।
हो चुकी है एंजियोप्लास्टी
जिसके बाद शिष्य उन्हें तत्काल लखनऊ लेकर पहुंच गए, पीजीआई में भर्ती कराया गया। बता दें, महंत श्रीदास को पूर्व में ब्लाकेज की समस्या पैदा हुई थी। इसके बाद पीजीआइ में उनकी एंजियोप्लास्टी हो चुकी है।