Mahant Nritya Gopal Das: श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की तबीयत फिर बिगड़ गई है. महंत नृत्य गोपाल दास को गले में खांसी और अत्यधिक यूरिन डिस्चार्ज की समस्या है. साथ ही उनके ऑक्सीजन लेवल में भी उतार-चढ़ाव हो रहा है. अयोध्या (Ayodhya) के डॉक्टरों के पैनल ने उनकी जांच की. लखनऊ मेदांता (Medanta) के डायरेक्टर डॉ राकेश कपूर अपनी टीम के साथ अयोध्या पहुंचेंगे और उनकी जांच करेंगे.
बतादें कि महंत नृत्य गोपाल दास का बीते साल कोरोना के चलते मेदांता में इलाज चला था. उसके बाद से मणिराम दास छावनी स्थित उनके आवास पर ही आईसीयू सेंटर बना दिया गया था. तब से महंत नृत्य गोपाल दास उसी सेंटर में हैं और किसी भी अनुयायियों को उनसे मिलने की अनुमति नहीं दी जाती है. हालांकि बीच-बीच में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंचते हैं तो उनका हालचाल लेने जरूर मणि राम दास छावनी जाते हैं.
हालांकि, महंत नृत्य गोपाल दास के उत्तराधिकारी महंत कमल नयन दास का कहना है कि महंत जी का स्वास्थ्य ठीक है कोई भी गड़बड़ी नहीं है. एक बार उनका चेकअप कराना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि मेदांता की टीम महंत जी का चेकअप करेगी. अगर डॉक्टरों को जरूरी लगेगा तो वह कदम उठाएंगे.
ये भी पढ़ें: