Ayodhya News: उत्तर प्रदेश के अयोध्या (Ayodhya) के एक साधु श्रीरामचरितमानस (Shri Ramcharitmanas) का अनादर करने पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) से खासे नाराज हैं. उनकी नाराजगी का आलम यह है कि उन्होंने स्वामी प्रसाद का सिर काटने वाले को इनाम देने की घोषणा तक कर दी है. यह हैं तपस्वी छावनी मंदिर के मुख्य पुजारी महंत परमहंस दास (Paramhans Das) जिन्होंने 500 रुपये का इनाम घोषित किया है. 


महंत परमहंस दास ने कहा, 'मैं उस व्यक्ति को 500 रुपये का इनाम दूंगा जो मौर्य का सिर काटेगा, जिसने हाल ही में रामचरितमानस का अपमान किया था.' स्वामी प्रसाद मौर्य ने हाल ही में यह कहकर विवाद पैदा कर दिया था कि श्रीरामचरितमानस की कुछ कड़ियां जाति के आधार पर समाज के एक बड़े तबके का अपमान करती हैं और इन पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए. स्वामी प्रसाद पर जहां हर तरफ से हमले तेज हो गए हैं वहीं वह अपने बयान पर न केवल कायम हैं बल्कि हर दिन कुछ नए बयान दिए जा रहे हैं. 


असली चेहरा सामने आया तो काटने लगे नाक-कान : स्वामी प्रसाद


स्वामी प्रसाद मौर्य ने विवादों के बीच सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की थी. माना जा रहा था कि अखिलेश ने उन्हें तलब किया है. हालांकि इस मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि बैठक में पार्टी की रणनीति को लेकर चर्चा हुई है. पत्रकारों से बातचीत में स्वामी प्रसाद ने कहा कि वह रामचरितमानस और साधू-संतों को लेकर दिए गए बयान पर माफी नहीं मांगेंगे. इसके अलावा एक ट्वीट कर स्वामी प्रसाद ने फिर से विवाद को हवा दे दी. उन्होंने लिखा, 'देश की महिलाओं, आदिवासियों, दलितों एवं पिछड़ों के सम्मान की बात क्या कर दी, मानो भूचाल आ गया. एक-एक करके संतो, महंतों, धर्माचार्यों का असली चेहरा बाहर आने लगा.सिर, नाक, कान काटने पर उतर आए. कहावत सही है कि मुंह में राम बगल में छुरी.'


ये भी पढ़ें -


Kanpur: कानपुर के थाने में बजरंग दल कार्यकर्ताओं का धरना, पुलिसकर्मी पर लगाया गंभीर आरोप