UP News: स्वामी प्रसाद मौर्य पर भड़के अयोध्या के महंत राजू दास, कहा- 'सनातनी आपको गदा से देंगे जवाब'
Swami Prasad Maurya Remarks: अयोध्या के महंत राजू दास ने स्वामी प्रसाद मौर्य पर पलटवार किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि अखिलेश यादव के समर्थन से स्वामी प्रसाद मौर्य बयानबाजी कर रहे हैं.
Swami Prasad Maurya on Ram Mandir: रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा पर सवाल उठाकर सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर विवाद को जन्म दे दिया है. अयोध्या के साधु-संतों ने बयान पर गहरी नाराजगी जताई है. हनुमानगढ़ी मंदिर के महंत राजू दास ने स्वामी प्रसाद मौर्य पर पलटवार किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि अखिलेश यादव के समर्थन से स्वामी प्रसाद मौर्य बयानबाजी कर रहे हैं. बता दें कि 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के साथ राम मंदिर का विधिवित उद्घाटन हो गया है. रामलला का दर्शन करने के लिए भक्तों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. बड़ी संख्या में रोजाना रामभक्त अयोध्या पहुंच रहे हैं.
स्वामी प्रसाद मौर्य क्यों भड़के अयोध्या के साधु-संत?
सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पहले भी विवादों में रह चुके हैं. रामचरित मानस और सनातन धर्म पर बयान सामने आने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य बुरी तरह घिर गए थे. बीजेपी नेताओं समेत साधु संतों ने भी विवादित टिप्पणी की कड़ी आलोचना की थी. ताजा मामले में महंत राजू दास ने स्वामी प्रसाद मौर्य को दूसरे धर्म पर टिप्पणी करने की चुनौती दी. प्राण प्रतिष्ठा की आड़ में सपा नेता ने बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी साबित करना चाहती है कि भगवान राम निर्जीव हैं.
सनातनी आपको गदा से देंगे जवाब-महंत राजू दास
बीजेपी की नौटंकी से भारत के युवाओं को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है. स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि हजारों साल से आराध्य की प्राण प्रतिष्ठा करने का मतलब नहीं है. स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर महंत राजू दास ने कहा कि बिल में पानी डाले जाने से चूहे बाहर आ जाते हैं. सनातन संस्कृति की सहिष्णुता है कि स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान को बर्दाश्त किया जा रहा है. उन्होंने विवादास्पद टिप्पणी से स्वामी प्रसाद मौर्य को बचने की नसीहत दी. महंत राजू दास ने कहा कि नसीहत नहीं मानने पर सनातन धर्म के माननेवाले आपको गदा से जवाब देंगे.
UP News: '...हमने ही राम को जन्म दिया है', सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीजेपी पर खड़े किए सवाल