Ayodhya News: धर्मनगरी अयोध्या वैसे तो मठ और मंदिरों के नाम से जानी जाती है. एक तरफ जहां अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है तो वहीं दूसरी तरफ रामनगरी यहां के टैलेंट की वजह से भी चर्चा में आ गई है. पिछले दिनों टीवी के मशहूर सिंगिंग रियल्टी शो इंडियन आइडल को जीत ऋषि सिंह ने अयोध्या का नाम रौशन कर दिया तो अब यहां की निष्ठा शर्मा ने भगवान राम के लिए ऐसे मधुर गीत गाया है जो हर रामभक्त के दिल को छू लेगा.
भगवान राम के लिए गाए गए इस भजन को निष्ठा शर्मा को हनुमान गढ़ी के महंत संजय दास के आशीर्वाद के साथ लॉन्च किया गया. इस गाने के बोल हैं, "रघुनाथ क्या यह विनती स्वीकार अब ना होगी, सेवक पर अनुग्रह की बौछार अब ना होगी." ये भजन इतना खूबसूरत है कि जो भी इसे सुनेगा वो राम भक्ति में लीन हो जाएगा. गायिका निष्ठा की मधुर आवाज में गाया गया ये भजन हर किसी का दिल जीत लेगा.
भजन पर क्या बोले महंत संजय दास
इस अवसर पर महंत संजय दास ने कहा कि निष्ठा पर भगवान राम की असीम कृपा है. उनके भक्ति भजन का आज शुभारंभ होने जा रहा है, ये सौभाग्यशाली हैं कि भगवान राम की नगरी अयोध्या में हनुमानगढ़ी राम दुआरे तुम रखवारे जिनकी कृपा से इसका शुभारंभ हो रहा है ये निश्चित ही फलीभूत होगा. जबसे राम मंदिर का फैसला आया है तब से भोजपुरी क्षेत्र और भजन के क्षेत्र में जिस तरह से अयोध्या ने लोगों को अपनी तरफ आकर्षित किया है निश्चित आने वाले समय में चाहे हिंदी सिनेमा हो या भोजपुरी सिनेमा, भक्ति गीत और संगीत के क्षेत्र में लोगों का रुझान अयोध्या की ओर होगा.
गायिका निष्ठा शर्मा ने जताई खुशी
भजन गायिका निष्ठा शर्मा ने कहा कि "मेरे लिए बहुत बड़ी बात है अयोध्या की इस पावन नगरी में मुझे फिर से आने का एक ऐसे भजन रिकॉर्ड करने का मौका मिला, जो मैं श्री राम जी के चरणों में समर्पित करना चाहूंगी. मैं यही कामना करती हूं कि लोग इसे सुने और भगवान राम का आशीर्वाद हम पर बना रहे. हम सबको पता है कि किस तरह से अयोध्या का नाम पूरे देश में गूंज रहा है. श्री राम जी की लहर वापस से हमारे देश में आ रही है.
आपको बता दें कि अयोध्या में भव्य और दिव्य राम मंदिर दिन रात तेज गति के साथ तैयार हो रहा है. जल्द ही मंदिर निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा और भगवान राम लला अपने मंदिर में विराजमान हो जाएंगे. इससे पहले अयोध्या के ऋषि सिंह ने भी अपनी मधुर आवाज से पूरे देश का मन मोह लिया था. माना जा रहा है कि निष्ठा भी उसी तरह अयोध्या का नाम रौशन करेगी.
ये भी पढ़ें- UP Politics: 2024 को लेकर मायावती ने बनाई खास रणनीति, इस समीकरण से बढ़ेगी विपक्षी दलों की मुसीबतें