UP Mass Marriage Ceremony: अयोध्या में एक फिर सामूहिक विवाह का भव्य आयोजन किया जाएगा. यहां एक बार फिर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह की तैयारियां श्रम विभाग बहुत जोरों से करा रहा है. इस बार अयोध्या और अंबेडकरनगर जिले के लोगों का सामूहिक विवाह होने जा रहा है. इस सामूहिक विवाह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) भी शामिल हो सकते हैं. इसके अलावा कैबिनेट मंत्री और राज्य मंत्री भी शामिल हो सकते हैं. यह सामूहिक विवाह अयोध्या के राजकीय इंटर कॉलेज में कराया जाएगा.
इस विवाह समारोह में लगभग 1100 से 1200 जोड़ों की शादी कराई जाएगी. पूरे मंत्रोच्चार के साथ पंडित इस शादी को संपन्न कराएंगे, जिस तरह से हिंदू धर्म में शादी होती है उसी तरह से सामूहिक विवाह में भी शादी कराई जाएगी. इस सामूहिक विवाह को श्रम विभाग की तरफ से कराया जा रहा है, जिसका जायजा लेने उत्तर प्रदेश सरकार के श्रम राज्यमंत्री मन्नू कोरी अयोध्या पहुंचे थे. यहां सर्किट हाउस में श्रम राज्यमंत्री मन्नू कोरी का स्वागत बीजेपी के नेता और उप श्रम आयुक्त अनुराग मिश्रा ने किया.
25 नवंबर को होगा सामूहिक विवाह
श्रम मंत्री मन्नू कोरी ने बताया कि अयोध्या में अंबेडकरनगर के श्रमिकों के बेटियों का सामूहिक विवाह 25 नवंबर को कराया जाएगा. अयोध्या के जीआईसी मैदान में यह सामूहिक विवाह कराया जाएगा जहां एक हजार बेटियों की शादी कराई जाएगी. श्रम राज्यमंत्री मन्नू कोरी बताया कि 25 नवंबर को लगभग 11-12 सौ जोड़ों की शादियां होगी, जिसमें लड़की और लड़के दोनों पक्षों के लोग मौजूद रहेंगे और सबके लिए खाने की व्यवस्था भी होगी. उन्होंने बताया कि इसमें सबको उपहार की व्यवस्था भी सरकार देती है.
इसमें 5 हजार रुपये अलग से सामान के लिए दिया जाता है, वैसे 65 हजार रुपये खाते में आते हैं जिसमें 10 हजार रुपये सामान लेने के लिए दिया जाता है. मंत्री ने बताया कि इस शादी में 10 लोग लड़के वालों की तरफ से और 10 लोग लड़की वालों की तरफ से आते हैं और सभी के भोजन की व्यवस्थाएं की जाती है. पंडितों के द्वारा शादी की जाती है और इसमें मंत्र उच्चार भी होते हैं. उन्होंने बताया कि इसमें मुख्यमंत्री भी आ सकते हैं, कैबिनेट मंत्री भी आते हैं, राज्यमंत्री भी आते हैं और विधायक भी होते हैं.
2 जनपद का कार्यक्रम होगा
उप श्रम आयुक्त अनुराग मिश्रा ने बताया कि अयोध्या मंडल में मंडल स्तर पर सामूहिक विवाह होता था. उन्होंने कहा कि निर्माण श्रमिकों की बेटियों के लिए इस बार अयोध्या जनपद और अंबेडकरनगर 2 जनपदों का कार्यक्रम यहां आयोजित हो रहा है. जिसमें राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान का चयन किया गया और इसमें टेंडर भी हो गया है 17 तारीख को वह भी फाइनल हो जाएगा. उन्होंने कहा कि जो भी संस्था ठेका लेगी और वह सारी व्यवस्थाएं कराएगी.
उप श्रम आयुक्त ने कहा कि 1 साल से पुराने पंजीकृत निर्माण श्रमिक अगर उत्तर प्रदेश भवन श्रम कल्याण बोर्ड के द्वारा खुद रज्स्टर्ड हैं तो मनरेगा में वह खुद अपनी शादी के लिए लाभ भी ले सकती हैं. इसमें श्रम विभाग की तरफ से 75 हजार की धनराशि दी जाती है. यह धनराशि दो किश्तों में दी जाती है. पोशाक आदि जैसी आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए 10 हजार रुपये दिए जाते हैं तो वहीं बाकी 65 हजार उनके खाते में अनुदान के रूप में दिया जाता है.