Ayodhya News: काशी से अयोध्या पहुंचे देशभर के महापौर, इन जगहों के किए दर्शन
Ayodhya News: बीजेपी शासित प्रदेश के मुख्यमंत्रियों के तर्ज पर भारत के अलग-अलग प्रांतों से मेयर काशी से अयोध्या पहुंचे. महापौर ने यहां तक कह दिया कि वापस जाकर कहेंगे कि हम स्वर्ग से आए हैं.
Ayodhya News: बीजेपी शासित प्रदेश के मुख्यमंत्रियों के तर्ज पर भारत के अलग-अलग प्रांतों से मेयर काशी से अयोध्या पहुंचे. इन सभी को लेकर वाराणसी के सहायक नगर आयुक्त राजेश अग्रवाल अयोध्या पहुंचे और पहले श्री राम जन्मभूमि मंदिर उसके बाद कनक भवन और फिर हनुमानगढ़ी मैं दर्शन पूजन कराया. अयोध्या दर्शन से अभिभूत दिखे देशभर के अलग-अलग स्थानों के महापौर ने यहां तक कह दिया कि वापस जाकर कहेंगे कि हम स्वर्ग से आए हैं.
हालांकि, पहले काशी से लगभग 150 महापौर का दल अयोध्या आना था. लेकिन 45 महापौर ही अयोध्या पहुंचे और दर्शन पूजन किए. महाराष्ट्र के महापौर ने यह कहने में गुरेज नहीं किया कि अब वापस जाकर कहेंगे कि स्वर्ग से वापस आए हैं. इसी के साथ पहले काशी कॉरीडोर का भव्य उद्घाटन, भगवन शिव का दर्शन और उसके बाद अयोध्या दर्शन से सभी उत्साहित और श्रद्धा में डूबे दिखाई दिए. लगभग सभी यही कहते सुनाई दिए कि अयोध्या आकर वह अभीभूत हैं, उत्साहित हैं और इससे उनके प्रदेश के लोग भी बड़ी संख्या में अयोध्या आने वाले हैं और अयोध्या में बड़ी भीड़ होने वाली है.
सहायक नगर आयुक्त ने कही ये बात
सहायक नगर आयुक्त राजेश अग्रवाल ने कहा, 'काशी में 16 से 18 दिसंबर तक ऑल इंडिया मेयर काउंसिल आयोजित किया गया. उसी क्रम में पूरे देश से मेयर आए थे. विभिन्न कार्यक्रमों में वे शामिल हुए. गंगा आरती की घाटों पर घूमे. बाबा का दर्शन किए. उसके बाद इनकी इच्छा हुई अयोध्या आने की तो सभी लोग आ रहे हैं. 40 से 42 मेयर अयोध्या आ रहे हैं. अभी रामलला का दर्शन किया है और काफी खुश हैं. वहीं, महाराष्ट्र के उल्लास नगर की मेयर लीलाबाई ने कहा, 'पांच बार काशी आई हूं. अभी दूसरी बार अयोध्या आई हूं. मुझे कभी इतना अच्छा नहीं लगा लेकिन इस बार बहुत अच्छा लग रहा है. स्वर्ग की तरह लग रहा है. मुझे लगता है कि मैं यहीं रह जाऊं.'
ये भी पढ़ें :-