Meera Manjhi On PM Modi Letter: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) बीते 30 दिसंबर को अयोध्या (Ayodhya) दौरे पर आए थे. इस दौरान उन्होंने उज्ज्वला योजना के लाभार्थी मीरा मांझी के घर का दौरा किया था. यहां पीएम मोदी ने उनके परिवार से मुलाकात की और उनके साथ चाय भी पी थी. पीएम मोदी ने पत्र लिखकर मीरा मांझी और उनके परिवार वालों को नववर्ष शुभकामनाएं दी थी. इस पर अब मीरा मांझी की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है.
पीएम मोदी के पत्र पर बोलते हुए मीरा मांझी कहती हैं कि मुझे बहुत खुशी हो रही है. पीएम मोदी ने मेरे बच्चों के लिए कुछ उपहारों (पेन, पेंसिल, बैग) के साथ नए साल की शुभकामनाएं भेजीं. मीरा ने आगे बताया कि पीएम मोदी ने न केवल उन्हें बल्कि पूरे मांझी नगर को एक पत्र भेजा. मीरा ने इसके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया है और कहा कि हमें बहुत अच्छा लगा की उन्होंने हमारे बच्चों के लिए इतना कुछ किया.
पीएम से की पति को नौकरी दिलाने की मांग
मीरा ने प्रधानमंत्री से आग्रह किया है कि उनके पति को कहीं छोटी- मोटी नौकरी दे दें. जिससे उनका और उनके बच्चों का भविष्य संवर जाए. वे भी खुशहाल जीवन यापन कर सकें. दरअसल पीएम मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या दौरे के दौरान मीरा मांझी के घर का दौरा किया था. वह उज्ज्वला योजना की 10वीं करोड़ लाभार्थी हैं.
पीएम ने लेटर में क्या लिखा?
पीएम मोदी ने पत्र में लिखा कि श्रीमती मीरा देवी जी, आपको और परिवार के सभी सदस्यों को नव वर्ष 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं. प्रभु श्री राम की पावन नगरी अयोध्या में आप व आपके परिवार के सदस्यों के साथ मुलाकात और आपके द्वारा बनाई गई चाय पीकर बहुत प्रसन्नता हुई. अयोध्या से आने के बाद मैंने कई टीवी चैनलों पर आपका इंटरव्यू देखा. उनमें आपका व परिवार के अन्य सदस्यों का आत्मविश्वास और जितने सरल व सहज ढंग से आप लोगों ने अपने अनुभवों को साझा किया वह देखकर अच्छा लगा.
ये भी पढ़ें: Kushinagar News: कुशीनगर में छात्रा ने की आत्महत्या, नहर में लगाई छलांग, जांच में जुटी पुलिस