Ram Mandir News: श्री राम जन्मभूमि मंदिर के गर्भगृह में रामलला की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को पूरे देश का मेगा इवेंट बनाने की तैयारी है, अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लगभग 10 दिन पहले से पूरे देश के 5 लाख से अधिक मंदिरों में राम नाम संकीर्तन शुरू कराया जाएगा और इसमें सिख, जैन समेत कई धर्मों के लोगों को जोड़ा जाएगा. श्री राम जन्मभूमि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम इन स्थानों पर लाइव दिखाया जाएगा, कार्यक्रम के बाद मौजूद लोगों को तो प्रसाद दिया ही जाएगा साथ ही घर-घर प्रसाद भी बांटा जाएगा.
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने इसी के साथ यह भी साफ कर दिया कि श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की पूरी जिम्मेदारी आरएसएस संभालेगा क्योंकि देश में बड़े कार्यक्रम करने का सबसे ज्यादा अनुभव इसी संगठन के पास है और इसकी तैयारी भी शुरू कर दी गई है. जनवरी 2024 में जब राम लला की गर्भगृह में प्राण प्रतिष्ठा होगी उस समय सर्दी का मौसम होगा. ऐसे में लाखों लोगों के अयोध्या में रुकने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित किया जा रहा है, लेकिन यह नाकाफी होगा इसीलिए ट्रस्ट ने पूरे देश के लोगों को इस कार्यक्रम से जोड़ने के लिए बड़ी योजना तैयार की है.
देशभर में लाइव दिखाया जाएगा कार्यक्रम
इस योजना के अनुसार पूरे देश के सभी गांवों और नगरों में इस कार्यक्रम को लाइव दिखाया जाएगा. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के 10 दिन पहले से हर स्थानों पर राम नाम संकीर्तन शुरू किया जाएगा. यही नहीं सिख और जैन समाज समिति कई धर्मों के लोगों को इस कार्यक्रम के साथ जोड़ने की अपील की जाएगी जिन्हें यह आजादी होगी कि वह अपने धर्म के अनुसार मंदिरों में पाठ और धार्मिक कार्यक्रम करें. इसी के साथ इस बात की भी आजादी होगी की कार्यक्रम का संचालन करने वाली समिति यह संगठन अपने बैनर का इस्तेमाल कर सकते हैं.
देश भर के 5 लाख से अधिक मंदिरों में यह खास आयोजन होगा इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर बड़ी-बड़ी टीवी स्क्रीनों और एलईडी पैनल के जरिए प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लाइव दिखाया जाएगा. अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद इन सभी स्थानों पर प्रसाद का वितरण होगा और इस प्रसाद को आसपास के क्षेत्रों में घर-घर वितरित भी किया जाएगा.
आरएसएस के हाथ में होगी पूरी कमान
अयोध्या में रामलला की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम अपने आप में एक वृहद आयोजन होगा इसको लेकर भी राम मंदिर ट्रस्ट ने साफ कर दिया है कि इस आयोजन की सभी व्यवस्थाएं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के हाथ में होगी इसके पीछे श्री राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव इस दलील के साथ तर्क देते हैं कि मैं राम मंदिर ट्रस्ट में हूं विश्व हिंदू परिषद में हूं लेकिन मैं आर एस एस का हूं और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और उससे जुड़े लोगों को ही देश में बड़े आयोजन कराने का अनुभव है इसलिए उसकी तैयारी भी शुरू हो गई है और पिछले 3 महीनों से हर 15 दिन पर इस को लेकर मंथन बैठक चल रही है.
ये भी पढ़ें- In Pics: अखिलेश यादव के जन्मदिन पर सपा दफ्तर के बाहर लगा होर्डिंग सुर्खियों में आया, जानें- क्यों हो रही है चर्चा?