Ayodhya News: अयोध्या में दीपोत्सव के शुभारंभ से पहले राम की पैड़ी पर शुक्रवार को भूमि पूजन किया गया. भूमि पूजन वैदिक मंत्रोचार के बीच हवन की पूर्णाहुति के साथ समाप्त हुआ. इस पूजन अर्चन में साधु संतो की मौजूदगी के बीच माता सरयू से दीपोत्सव कार्यक्रम को निर्विघ्न रूप से सफल बनाने की प्रार्थना की गई. जिसमें अवध विश्वविद्यालय के कुलपति व दीपोत्सव के नोडल अधिकारी के साथ साधु-संत भी शामिल रहे.
राम नगरी अयोध्या में राम की पैड़ी पर होने वाले दीपोत्सव के आयोजन के लिए पूरे विधि-विधान से वैदिक मंत्रोंचारण से राम की पैड़ी पर पूजन किया गया. राम नगरी अयोध्या में छठे दीपोत्सव पर राम कथा पार्क में भगवान श्री राम का राज्याभिषेक किया जाएगा. जिसके लिए संस्कृत विभाग व पर्यटन विभाग द्वारा पूरे परिसर को सजाया और संवारा जा रहा है. राम की पैड़ी पर 17 लाख दीप दीप जलाकर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है. संख्या कम न हो इसके लिए 18 लाख दीपक जलाए जाएंगे. राम की पैड़ी पर जो नया रिकार्ड बने वह 17 लाख से अधिक का हो इसकी जिम्मेदारी अवध विश्वविद्यालय को दी गई है.
अयोध्या में कुल 20 लाख दीपक जलाए जाएंगे
राम की पैड़ी पर दीप प्रज्वलन को लेकर दिया बिछाए जाने का कार्य शुरू किए जाना है. दीपों के लिए मैपिक भी कर ली गई है. यहां 18 हजार वालंटियर एक ही रंग में दिखाई देंगे. अयोध्या के अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर भी 2 लाख दीपक जलाए जाएंगे. यानि अयोध्या में ही कुल 20 लाख दीपक जलाए जाएंगे. रिकार्ड के लिए सरयू तट किनारे और राम की पैड़ी पर जलाए गए दीपकों की ही गिनती की जाएगी.
5 वर्षों से अयोध्या में मनाया जा रहा है दीपोत्सव
अवध विश्वविद्यालय के प्रो. अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा पिछले 5 वर्षों से अयोध्या में दिव्य दीपोत्सव मनाया जा रहा है. उत्तर प्रदेश शासन पर्यटन विभाग और डॉ राम मनोहर लोहिया विश्वविद्यालय के सहयोग के साथ-साथ जिला प्रशासन का इसमें हमेशा सहयोग रहा है. हमने आज दीपोत्सव की विधिवत शुरुआत की. यहां पर पूजन करके समस्त देवी देवताओं से यह प्रार्थना की गई कि हमारा दीपोत्सव शानदार ढंग से संपन्न हो और दुनिया में शांति बनी रहे.
दीपोत्सव के समन्यवक अजय प्रताप सिंह ने कहा का हम लोगों का कोई भी बड़ा कार्य होता है तो भूमि पूजन और सरयू पूजन किया जाता है. हिंदूलॉजी में तो हम लोग कार्य की सफलता के लिए यज्ञ और ईश्वर से प्रार्थना करते हैं. हम माननीय मुख्यमंत्री जी का दिया हुआ कार्य पूर्ण करें और अयोध्या का नाम पूरी दुनिया में रोशन हो ये प्रार्थना की गई. साथ ही दीपोत्सव की सफलता की कामना की गई.
Saifai News: नेताजी मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद सबकी गुजारिश, चाचा-भतीजा एक साथ मिलकर बढ़े आगे