Ayodhya News: मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की जन्मस्थली पर उनके ही भव्य मंदिर में उन्हीं की बाल मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के पहले अब जटायु, गरुण और पुष्पक अयोध्या में चार चांद लगाएंगे. अयोध्या की बदलती सुखद तस्वीर के बीच 8 सितंबर को वाराणसी में गंगा की तरह सरयू में भी क्रूज का अवतरण हुआ. दुबई में बने इस विशेष क्रूज का नाम जटायू रखा गया है. जबकि रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले दूसरे क्रूज के रूप में पुष्पक और तीसरे क्रूज के रूप में गरुण फिर कनक महल सरयू में विचरण करता दिखाई देगा.
जटायू क्रूज का सफर श्री राम के जीवन उदय स्थल यानि वर्तमान के अयोध्या नगर स्थित चौधरी चरण सिंह सरयू घाट से शुरू होगा और विराम गुप्तार घाट पर होगा. इसे गुप्तार घाट भी कहा जाता है जहां श्री राम ने अपनी जीवन लीला को विराम दिया था. यूपी के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने इस सेवा की शुरुआत की और इस मौके पर उन्होंने भव्य और विकसित अयोध्या की बात की.
अध्यात्म, आधुनिकता और नव्य अयोध्या की तस्वीर में जटायू और पुष्पक के गहरे रंग दिखाई देंगे. 8 सितंबर से शुरू हुए क्रूज का नाम जटायू है, इसलिए इसमें रामायण पर आधारित जटायू प्रसंग लोगो को दिखाए जाएंगे. आडियो-वीडियो सिस्टम से सुसज्जित अलग-अलग नाम वाले क्रूज में जलपान की भी सुविधा होगी. क्रूज के जरिए घाटों के किनारे बनी मंदिरो की श्रृंखला को लोग आसानी से देख सकेंगे और साथ ही साथ घाटों की सुंदरता को भी निहार सकेंगे. क्रूज की एक बार की 18 किलोमीटर की सरयू यात्रा लगभग 2 घंटे में पूरी होगी. यात्री चौधरी चरण सिंह घाट पर बनी जेटी से बैठ संकेगे, हालांकि गुप्तार घाट पर भी वह उतर सकेंगे लेकिन वहां से बोर्डिंग की सुविधा नहीं होगी. इस यात्रा के दौरान क्रूज पर मौजूद गाइड लोगों को रास्ते में पड़ने वाले पौराणिक मंदिरों और घाटों के बारे में जानकारी देंगे.
अयोध्या क्रूज लाइन नामक एक नई कंपनी ने संचालन के लिए बाकायदा अयोध्या नगर निगम से एक अनुबंध किया है. दुबई से बनवाए गए जटायु क्रूज की 100 सीटों में से 70 सीटे वातानुकूलित हैं, जबकि 30 सीट क्रूज की छत पर हैं, जिससे लोग अयोध्या का मनोहारी दृश्य देख सकेंगे. इसमें बैठने के लिए नीचे दो कंपार्टमेंट बने हुए हैं. जिसमें से प्रत्येक की क्षमता 35 यात्रियों की है. इस सफर के दौरान स्नेक्स और कोल्ड ड्रिंक का लुत्फ भी यात्री उठा सकेंगे. 2 घंटे के इस सफर का टिकट महज 300 रुपये होगा, जिससे कम आय वर्ग के लोग भी इसका आनंद उठा सकेंगे.
तीन से चार फीट पानी में भी आसानी से चल सकेगा क्रूज
जटायू क्रूज में दो इंजन है, जिससे सुरक्षा के साथ-साथ क्रूज को आवश्यकतानुसार ताकत मिल सकेगी. सरयू में अभी पर्याप्त पानी है लेकिन पानी कम होने पर भी यह तीन से चार फीट पानी में आसानी से संचालित हो सकेगा. दो मंजिला इस क्रूज में यात्रियों की सुविधा के साथ सुरक्षा का भी ध्यान रखा गया है. हालांकि आने वाले दिनों में जब अन्य दूसरी कंपनियों के क्रूज सरयू में संचालन के लिए उतारे जाएंगे तो इनके बीच की प्रतियोगिता से यात्रियों को और बेहतर सुविधा मिल सकेगी.
गुप्तार घाट तक जाएगा क्रूज
वहीं प्रबंध निदेशक अयोध्या क्रूज कंपनी राहुल शर्मा ने कहा कि यह जटायू के नाम से क्रूज को बनाया है. यह हमारा पहला क्रूज है इसके बाद दो और आएंगे, गरुण और पुष्पक के नाम से आएंगे. इसको गुप्तार घाट तक लेकर के जाएंगे 9 किलोमीटर जाना है और 9 किलोमीटर आना है. इन रास्तों में जितने भी घाट होंगे उनकी स्टोरी और रामायण के जितने भी चरित्र हैं और उनके बारे में पूरा ज्ञान वह सारी चीज करवाई जाएगी. ब्रेकफास्ट चाय और पानी और जूस और कुकीज चॉकलेट यह हम कंप्लीमेंट्री दे रहे हैं. सभी यात्री को देंगे और इसका 300 किराया रखा है. 30 यात्री आगे और तीर्थ यात्री पीछे और 40 यात्री ऊपर रह सकते हैं.
क्रम सेवा की शुरुआत करते हुए यूपी के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने नए अयोध्या की परिकल्पना की और कहा कि लंबे इंतजार के बाद भगवान राम की जन्म भूमि और उनके मंदिर का स्वरूप सामने आ रहा है. उसी के क्रम में जल मार्ग से क्रम को जोड़ने का काम हो रहा है. इसके माध्यम से श्री राम मंदिर समेत तमाम मंदिरों के दर्शन लोगों को सुगमता से हो सकेंगे और मां सरयू का आशीर्वाद लेते हुए लोग अपने को धन्य कर सकेंगे.
मामूली किराये में मंदिरों के दर्शन होंगे सुलभ
यूपी के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि पूरे विश्व की निगाहें इस समय अयोध्या की तरफ हैं. लंबे संघर्षों के बाद भगवान राम की जन्मभूमि और राम मंदिर नए स्वरूप में सामने आ रहा है जो जनवरी में प्रधानमंत्री के कर कमल द्वारा लोकार्पित होना है. सरकार का प्रयास है कि उसे समय तक ज्यादा तक योजनाएं पूर्णता को पहुंचें. उसी के क्रम में जल मार्ग से क्रूज को जोड़ने का प्रयत्न किया गया है. यह 9 किलोमीटर की यात्रा नए घाट से लेकर गुप्तार घाट तक है, जिसमें यहां के तरह-तरह के व्यंजन भी खिलाने का काम किया जाएगा. मामूली किराये में भगवान राम के मंदिर समेत तमाम मंदिरों के दर्शन सुलभ होंगे, अवलोकन करेंगे लोग और मां सरयू का आशीर्वाद लेते हुए यहां से धन्य होने का काम करेंगे.
UP News: पत्नी को HIV पॉजिटिव कर पति हुआ फरार, पीड़िता के परिजनों ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत