UP Election 2022: विरोधियों पर भड़के मंत्री बृजेश पाठक, बोले- वोट के लिए लगा रहे हैं अयोध्या के चक्कर
UP Politics: यूपी के कानून मंत्री मंत्री बृजेश पाठक (Brijesh Pathak) ने कहा कि जो लोग राम का दर्शन करने और अयोध्या (Ayodhya) आने से कतराते थे वो आज वोट (Vote) के लिए अयोध्या आ रहे हैं.
Brijesh Pathak Ayodhya Visit: अयोध्या (Ayodhya) में यूपी के कानून मंत्री बृजेश पाठक (Brijesh Pathak) ने आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग पहले श्री राम का दर्शन और अयोध्या आने से परहेज करते थे आज अयोध्या का चक्कर लगा रहे हैं. आम आदमी पार्टी की अयोध्या में तिरंगा यात्रा (Tiranga Yatra) को लेकर मंत्री बृजेश पाठक ने चुटकी लेते हुए कहा कि जब से राम मंदिर (Ram Mandir) का भूमि पूजन हुआ है, तब से जो लोग राम का दर्शन करने और अयोध्या आने से कतराते थे वो आज वोट के लिए अयोध्या आ रहे हैं.
सावधान रहने की जरूरत है
बृजेश पाठक ने कहा कि उन्हें नहीं लगता है कि लोग कुछ भी भूले होंगे. राम सबके हैं, ये सही है लेकिन प्रभु श्री राम जी और हनुमान जी अच्छी तरह से जानते हैं कि राम भक्तों पर किन लोगों ने गोलियां चलवाई थीं. बृजेश पाठक अयोध्या की रामलीला स्थल का भूमि पूजन करने आए थे. वहीं, आम आदमी पार्टी की तिरंगा यात्रा को लेकर लगातार विरोध का स्वर मुखर करने वाले हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने कहा कि ये लोग हिंदू जनमानस को भड़का कर केवल वोट हथियाना चाहते हैं लिहाजा इनसे सावधान रहने की जरूरत है.
अयोध्या आने में कतराते थे
बृजेश पाठक ने कहा कि ''पहले यही लोग प्रभु श्री राम का दर्शन करने अयोध्या आने में कतराते थे. उनको चिंता रहती थी कि कहीं उनका वोट बैंक डिस्टर्ब ना हो जाए. प्रभु श्री राम की लीला है, हनुमान जी की ऐसी कृपा है कि उनको लगता है कि अयोध्या में रामलला और हनुमान जी का दर्शन मिल जाए. मैं ये कहना चाहता हूं कि राम सबके हैं, ये सही है लेकिन प्रभु श्री राम जी और हनुमान जी अच्छी तरह से जानते हैं कि राम भक्तों पर किन लोगों ने गोलियां चलावाई थीं. खून की नदियां इसी पुल पर बही थी. उस समय हम छात्र राजनीति में थे. मैंने अपनी आंखों से देखा था, मुझे नहीं लगता कि लोग भूले होंगे उस दिन को जब पूरे देश में सबसे अधिक पुतले एक दिन के अंदर किसी के फूंके गए होंगे. आज भव्य मंदिर बन रहा है और पूरे विश्व के राम भक्त इकट्ठा हैं. इसको मैं प्रभु राम का आशीर्वाद मानता हूं. ये सब प्रधानमंत्री जी की मेहनत की वजह से, मुख्यमंत्री जी की वजह से संभव हुआ है. कोर्ट में तो मुकदमा वर्षों से लंबित था लेकिन जैसे ही भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी प्रभु श्री राम का भव्य मंदिर बनने का मार्ग प्रशस्त हुआ और उसके बाद शिलान्यास भी हो गया. अभी भी आप जाएंगे तो रामलला चांदी की दरबार में बैठे हैं.''
350 सीटों से अधिक सीट जीतेगी बीजेपी
बृजेश पाठक ने कहा कि ''भारतीय जनता पार्टी 5 वर्ष तक सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर जनता के दुख दर्द में हाजिर हुई. कोविड 19 महामारी का काल था. विभिन्न दल आज चुनाव है तो निकल पड़े हैं. ये कहीं दिखाई नहीं दे रहे थे. प्रदेश की जनता अच्छी तरह जानती है, आप इस बात को आप नोट कर लीजिए कि जब भी 2022 में चुनाव होगा उसमें भारतीय जनता पार्टी दोबारा 350 सीटों से अधिक सीट जीतेगी और ये सारे दल नजर नहीं आएंगे.''
कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त है
यूपी के कानून मंत्री ने कहा कि ''आम आदमी पार्टी के लोग दिल्ली के मॉडल की नहीं अपनी चिंता करें. जिस ढंग से लोगों पर अत्याचार, अनाचार हो रहा है एफआईआर तक नहीं लिखी जाती. उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त है. पिछले सरकार के आंकड़ों को देखेंगे तो आपको अच्छी तरह पता होगा कि उत्तर प्रदेश में कोई भी ऑर्गेनाइज माफिया क्रिमिनल या तो जेल में है या जहां उनकी गति प्राप्त हुई थी वहां चले गए. उत्तर प्रदेश में जो भी घटनाएं हुई होंगी वो वैमनस्यता के कारण हुई होंगी.''
हिंदू जनमानस को बरगलाना चाहते हैं
हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने कहा कि ''राम सबके हैं लेकिन हमें इनसे सावधान रहने की जरूरत है. जब मुझको इनकी जरूरत थी तो ये मेरे साथ नहीं थे. तब तो टोपी लगा कर नमाज पढ़ने की बात करते थे. बाबर की बात करते थे और आज जब भारतीय जनता पार्टी और नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में जिस प्रकार से भूमि पूजन के बाद भव्य और दिव्य मंदिर बन रहा है तो हर व्यक्ति राम जन्मभूमि, हिंदुत्व सबको याद आने लगा है. ऐसे कालनेमियो से सावधान रहने की जरूरत है. रही तिरंगा यात्रा की बात हर व्यक्ति स्वतंत्र है, तिरंगा यात्रा करना चाहिए लेकिन मैं सिसोदिया से सवाल पूछता हूं, केजरीवाल से सवाल पूछता हूं क्या ये कहां रहते हैं जब जम्मू कश्मीर में जब हमारी सेना के ऊपर गोली चलती है. जब वहां आतंकवादी विचारधारा के लोग पत्थर मारते हैं, तब ये कभी तिरंगा यात्रा नहीं निकलते, तब कभी ये सवाल नहीं उठाते. आज ये डर वश आए हैं, भय वश अयोध्या आए हैं. ये लोग कालनेमि टाइप के लोग हैं. इनके मन में ये भाव है कि चुनाव आ गया है. हिंदू जनमानस को बरगलाकर वोट हथियाने का कार्य है और कुछ भी नहीं.''
ये भी पढ़ें: