Ayodhya: स्वामी प्रसाद मौर्य की विवादित टिप्पणी पर बोले मंत्री सूर्य प्रताप शाही, 'जनता देगी जिंदगी भर का दंड'
UP Politics: प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने सर्किट हाउस में व्यापारियों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि अतिथियों का स्वागत करने में व्यापारियों की भी अहम भूमिका रहनेवाली है.
![Ayodhya: स्वामी प्रसाद मौर्य की विवादित टिप्पणी पर बोले मंत्री सूर्य प्रताप शाही, 'जनता देगी जिंदगी भर का दंड' Ayodhya minister Surya Pratap Shahi on Swami Prasad Maurya Controversial remarks ANN Ayodhya: स्वामी प्रसाद मौर्य की विवादित टिप्पणी पर बोले मंत्री सूर्य प्रताप शाही, 'जनता देगी जिंदगी भर का दंड'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/16/c03e6127ade55cb388e8d2b4414431ca1700149845307211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: अयोध्या में भगवान रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं. समारोह को भव्य बनाने के लिए अयोध्यावासियों और व्यापारियों के साथ बैठकों का दौर जारी है. प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियों के बीच प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही आज (गुरुवार) को अयोध्या पहुंचे. उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य की विवादित टिप्पणी पर करारा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि आज से बहुत पहले सनातन धर्म और हिंदू आस्था पर चोट पहुंचाने का काम किया जा रहा है. मुगल और अंग्रेज भी साजिश में नाकाम हुए.
'एक जिंदगी भर का सबक जनता स्वामी प्रसाद मौर्य को सिखाएगी'
स्वामी प्रसाद मौर्य को नाथ मौर्य हिंदू देवी देवताओं को अपमानित कर रहे हैं. एक दिन जनता उनको जिंदगी भर के लिए दंड देगी. इंडिया गठबंधन पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस और सपा एक दूसरे के खिलाफ धोखा देने का आरोप लगा रहे हैं. मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि चुनाव से पहले विपक्ष एकजुट हो जाता है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की राष्ट्रीय विचारधारा को रोकने के लिए चुनाव से पहले गठबंधन बनता है. इसलिए प्रधानमंत्री कहते हैं सबसे पहले जनता कांग्रेस को हटाए. कांग्रेस के हटने से चेले चपाटे भी समाप्त हो जाएंगे.
प्राण प्रतिष्ठा समारोह में व्यापारियों की भी भूमिका-सूर्य प्रताप शाही
प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने सर्किट हाउस में व्यापारियों के साथ बैठक की. उन्होंने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शिरकत करने के लिए देश-विदेश से साधु संत आएंगे. उनके रहने-खाने और स्वागत की शानदार तैयारी हो रही है. अतिथियों का स्वागत करने में अयोध्यावासियों और व्यापारियों की भी अहम भूमिका रहनेवाली है. बैठक में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, सांसद लल्लू सिंह, विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित भी मौजूद रहे. चंपत राय ने व्यापारियों से प्राण प्रतिष्ठा समारोह में सहयोग की अपील भी की.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)