अयोध्या: एक तरफ जहां जाति लिखने पर गाड़ियों का चालान हो रहा है, जुर्माना हो रहा है, वहीं दूसरी तरफ यूपी के अयोध्या जनपद के गोसाईगंज विधानसभा क्षेत्र से विधायक इंद्र प्रताप तिवारी उर्फ खब्बू तिवारी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में विधायक जी खुद के ब्राह्म्ण होने व ब्राह्मण समुदाय का हितैषी होने का दावा कर रहे हैं. यही नहीं, इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं पहले ब्राह्मण हूं बाद में पार्टी से मेरा जुड़ाव आता है,
ये था पूरा बयान
इंद्र प्रताप तिवारी ने खुलेआम मंच से कहा कि उन्हें पार्टी के संविधान की परवाह नहीं है. वह केवल ब्राह्मण हैं, ब्राह्मणों का हित और सम्मान देखते हैं. क्योंकि वह पहले ब्राह्मण है फिर किसी पार्टी के हैं. उन्होंने कहा कि जिले में ही नहीं जहां तक सामर्थ है, जहां तक हमारा बस चलता है, जब मैं सुनता हूं कि कहीं ब्राह्मण समाज का अपमान और तिरस्कार हुआ है. तब मैं यह भूल जाता हूं कि किसी पार्टी के तहत हमको काम करना है. मैं भूल जाता हूं कि एक संवैधानिक दायित्व हमारे ऊपर है, उस समय मैं अपने आप को सिर्फ ब्राह्मण देखता हूं और ब्राह्मण समाज का हित देखता हूं, यह मेरी चाल नहीं मेरा चरित्र है.
चाणक्य परिषद के स्थापना दिवस समारोह पर दिया था बयान
एबीपी गंगा ने जब इस वायरल वीडियो की पड़ताल की तो पता चला कि यह वीडियो 14 जनवरी का है. उस दिन चाणक्य परिषद का 27 वां स्थापना दिवस समारोह था. इस कार्यक्रम में सभी पार्टियों के ब्राह्मण नेताओं को बुलाया गया था. इसी दौरान मंच से बोलते हुए गोसाईगंज के विधायक इंद्र प्रताप तिवारी उर्फ खब्बू तिवारी ने यह विवादित भाषण दिया.
ये भी पढ़ें.