Awadhesh Prasad On Rahul Gandhi : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को केंद्रीय बजट 2024-25 पर सदन में जारी चर्चा में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने 'चक्रव्यूह' और 'कमल के फूल' का जिक्र करते हुए बीजेपी सरकार को घेरने का काम किया. अब संसद में राहुल गांधी के बयान को लेकर उत्तर प्रदेश के अयोध्या के फैजाबाद सीट से सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने प्रतिक्रिया की दी है.


सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने राहुल गांधी के कमल के फूल और चक्रव्यू वाले बयान का जिक्र करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने आज लोकसभा में अपना भाषण दिया है. वो भाषण उनका विचार था. वे अनुभवी नेता हैं. नेता प्रतिपक्ष हैं, इसलिए उनके भाषण की आलोचना करना या उसमें कमी निकालना ठीक नहीं है. उन्होंने जो भी कहा है वो उनके विचार हैं. उनकी पार्टी के विचार हैं. 


अवधेश प्रसाद ने बीजेपी को घेरा 


सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी की जो मानसिकता और विचारधारा को हमारे जनपद फैजाबाद ने नकार दिया है. धीरे धीरे देश भी बीजेपी की विचारधारा को नकार रहा है. उन्होंन आगे कहा कि अगर वोटों की गिनती में छेड़छाड़ न की गयी होती तो आज हमारी पार्टी के 46 से 50 सांसद होते. 


दिल्ली कोचिंग हादसे पर बोले सपा सांसद


दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में राव IAS कोचिंग सेंटर में हुए हादसे पर सोमवार (29 जुलाई) को राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ. हादसे पर चर्चा के दौरान अयोध्या के फैजाबाद सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि राजेंद्र नगर की घटना पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. 


दिल्ली के राजेंद्र नगर इलाके में राव आईएएस कोचिंग की इमारत में पानी भरने से तीन छात्रों की मौत हो गई थी. इस हादसे में दो महिला और एक पुरुष की मौत हो गई. इस हादसे के बाद दिल्ली में सिविल सेवाओं की तैयारी करने वाले छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. 


दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में राव आईएएस स्टडी सर्किल कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में पानी भरने से एर्नाकुलम निवासी 23 वर्षीय नवीन दलविन, उत्तर प्रदेश निवासी श्रेया यादव (25) और तेलंगाना निवासी तान्या सोनी (25) की मौत हो गई थी.


ये भी पढ़ें: ‘BJP मुझे मौका नहीं देगी, मैं मुंगेरीलाल के हसीन सपने नहीं देखता’, गोंडा में बोले बृजभूषण सिंह