Ayodhya News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या की अभिरामदास वार्ड का दौरा किया. यहां मुख्यमंत्री लोगों से मिले और उन्हें दीपावली पर्व की शुभकामनाएं दी. मुख्यमंत्री ने लोगों में फल और मिठाई भी वितरित किए. योगी आदित्यनाथ के दौरे से लोगों में खुशी की लहर है. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों को वार्ड को स्वच्छ बनाए रखने की अपील भी की.


अभिरामदास वार्ड से पार्षद मोहम्मद सुल्तान अंसारी ने आईएएनएस से बातचीत की. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हमारे वार्ड में आए थे. वार्ड के सभी लोगों ने उनका स्वागत किया. मुख्यमंत्री ने यहां पर फल एंव मिठाइयां भी बांटी. हम अपने वार्ड के सभी लोगों की ओर से उन्हें दीपावली की बधाई देना चाहते हैं और चाहते हैं क‍ि वह इसी प्रकार हमारे वार्ड पर अपना प्यार बनाए रखें. वह हमेशा अयोध्या को लेकर चिंतित रहते हैं. वह चाहते हैं कि यहां सभी वार्ड का विकास हो. उन्होंने मेरे वार्ड को स्वच्छ बनाए रखने की बात कही.


बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, 500 वर्षों के उपरांत हम सबके आराध्य प्रभु श्री रामलला के अपने भव्य मंदिर में पुनः विराजमान होने के पश्चात यह प्रथम दीपोत्सव है. अद्भुत-अलौकिक आभा से दीप्त श्री अयोध्या धाम का यह दिव्य-भव्य स्वरूप हम सभी को त्रेता युग की अनुभूति करा रहा है. आज अयोध्या हर्षित है, संपूर्ण भारत गर्वित है. 'दीपोत्सव 2024' में सहभागी सभी रामभक्तों को हार्दिक बधाई एवं उनका अभिनंदन! जय जय श्री राम!


मुख्यमंत्री ने दूसरे पोस्ट में लिखा, ''मनुष्यता, मर्यादा, सद्भावना, अंत्योदय, आत्मीयता, समन्वय और सहकार की अगणित दीपशिखाओं से दीप्त धर्मधरा श्री अयोध्या धाम में पावन दीपोत्सव पूर्ण गरिमा के साथ संपन्न हुआ. मानवीय मूल्यों के उत्थान के जनोत्सव 'दीपोत्सव' के सफल आयोजन हेतु अपना आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन प्रदान करने वाले सभी पूज्य संत गण व धर्माचार्यों का हार्दिक आभार.''


गाजियाबाद की घटना के विरोध में उतरे अलीगढ़ के वकील, सड़कों पर उतरकर किया प्रदर्शन