UP News: अयोध्या (Ayodhya) में ईद उल-अजहा (Eid ul-adha) की नमाज (Namaz) सकुशल संपन्न हो गई जिसके बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली. रविवार को सुबह से ही शहर की मुख्य मस्जिदों के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल और सीआरपीएफ (CRPF) के जवान तैनात रहे. नमाजियों के लौटने तक पुलिस फोर्स (Police Force) सड़क पर मुस्तैद रही.  नमाज से पहले जामा मस्जिद (Jama Masjid) के आसपास पुलिस ने सुरक्षा का घेरा बनाकर रखा था. इस दौरान मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी तैनात थे.


इस बार सिविल लाइन ईदगाह (Eidgah) पर काफी कम संख्या में नमाजी पहुंचे. शहर में आसपास की मस्जिदों में भी बकरीद की नमाज पढ़ी गई. शहर के सिविल लाइन ईदगाह पर नायब इमाम ने नमाज पढ़वाई.


Sadhana Yadav News: साधना यादव को याद कर बिधुना के लोग हुए भावुक, कहा- विकास कार्यों पर हमेशा रहता था जोर


एसएसपी ने धर्मगुरुओं का जताया आभार


एसएसपी प्रशांत वर्मा ने कहां, 'अयोध्या में बकरीद  की नमाज सकुशल संपन्न हो गई है. सहयोग के लिए सभी धर्म गुरुओं का आभार जताता हूं. सभी से अपील है कि त्योहार को त्योहार की तरह मनाएं.' टाटशाह मस्जिद के शहर पेश इमाम समसुल कमर कादरी ने बताया कि सभी मस्जिदों में शांति पूर्वक नमाज अदा करने की अपील की गई थी जो कि संपन्न हो गई. सभी मुस्लिम भाइयों से अपील है कि वे अमन के इस त्योहार को आपसी सौहार्द और भाईचारा के साथ मनाएं.


य़े भी पढ़ें -


UP News: पीलीभीत में ईद को लेकर सुरक्षा चाक-चौबंद, कुर्बानी पर पीस कमेटी ने लिया ये फैसला