अयोध्या BJP विधायक ने रेप पीड़िता के परिजनों से की मुलाकात, कड़ी कार्रवाई का दिया भरोसा
UP News: अयोध्या नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने भदरसा पहुंचकर गैंगरेप पीड़िता के परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि सभी आरोपियों के ऊपर सख्त से सख्त सजा की कार्रवाई की जाएगी.
Ayodhya News: अयोध्या नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने भदरसा पहुंचकर गैंगरेप पीड़िता के परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाते हुए उन्हें कड़ी कार्रवाई आगे भी जारी रखने का भरोसा दिया. उन्होंने कहा कि पूरा प्रकरण उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संज्ञान में है. हम सब इस मामले पर नजर रखे हुए हैं कोई भी आरोपी बक्शा नहीं जाएगा. पीड़िता को न्याय के साथ हर संभव मदद मिलेगी और सभी आरोपियों के ऊपर सख्त से सख्त सजा की कार्रवाई की जाएगी.
विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि बहुत ही निंदनीय घटना है हमारी सरकार महिला अपराध करने वालों से सख्ती से निपटेगीं. आरोपियों को राजनीतिक दल का संरक्षण प्राप्त है. वह राजनीतिक दल का पदाधिकारी भी है. साथ ही साथ नवनिर्वाचित सपा सांसद का करीबी और उठने बैठने वाला है. अभी तक कोई भी बयान न आना यह सपा की खीज है. समाजवादी पार्टी के नेताओं को केवल वोट बैंक की चिंता है. अभी तक वह पीडीए के नाम पर वोट मांग रहे थे. आज दलित निषाद समाज के ऊपर जब अत्याचार हो रहा है तो कोई नही दिखाई दे रहा है. जिस जिस ने भी इस दुर्दांत आरोपी को संरक्षण दिया उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
अखिलेश यादव पर साधा निशाना
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव को सारे प्रकरण की जानकारी है उनकी पार्टी के लोग इस तरह की हैवानियत कर रहे हैं जो की बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है. भदरसा में परिजनों से मुलाकात कर विधायक अयोध्या वेद गुप्ता समेत सभी लोग जिला चिकित्सालय पहुंचकर बिटिया का हाल-चाल लिया और चिकित्सकों को बेहतर इलाज करने का निर्देश दिया.
विधायक अयोध्या के साथ रहे बीकापुर विधायक डॉ अमित सिंह चौहान ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से गैंगरेप पीड़िता के परिजनों को आर्थिक सहायता मुहैया करा दी गई है. साथ ही साथ बिटिया का इलाज बेहतर तरीके से जिला चिकित्सालय में चल रहा है. हम लगातार उनके लिए सभी प्रयास कर रहे हैं जिससे कि यहां की कार्रवाई और न्याय एक मिसाल बने. मुलाकात करने वालों में निषाद समाज के जिला अध्यक्ष संतोष निषाद, लक्ष्मण निषाद सहित भारी संख्या में निषाद समुदाय के लोग मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: बागपत हिस्ट्रीशीटर हत्याकांड में आईजी मेरठ ने किया निरीक्षण, 5 टीमें बदमाशों की तलाश में जुटीं