Ayodhya Nandigram Festival: हिंदुओं के पौराणिक मोक्ष तीर्थ स्थल मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के छोटे भाई भरत की तपोस्थली नंदीग्राम जनमानस के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगी. प्रत्येक वर्ष अयोध्या (Ayodhya) की मणिराम दास छावनी भरत हनुमान मिलन मंदिर द्वारा भंडारा एवं उत्सव होता आया है. परंतु इस वर्ष इस आयोजन के साथ-साथ नंदीग्राम महोत्सव (Nandigram festival) को और भी ज्यादा भव्य बनाने का संकल्प लिया गया है. 29 अगस्त से शुरू होकर 31 अगस्त तक चलने वाले नंदीग्राम महोत्सव में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) और पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी (Neelkanth Tiwari) समेत कई गणमान्य व्यक्तियों के पहुंचने की भी जानकारी है.
प्रज्वलित किए जाएंगे 5100 दीप
महोत्सव के मुख्य मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने बताया कि दीपोत्सव का भी कार्यक्रम आयोजित किया गया है और 5100 दीप भी प्रज्वलित किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि ये तीन दिवसीय कार्यक्रम समाज में समरसता स्थापित करने के लिए हो रहा है साथ ही साथ परिवार को एक सूत्र में बांधने का भी कार्य हो रहा है. नंदीग्राम का विकास हो इसलिए भी इस कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है.
सीएम योगी से भी करेंगे निवेदन
शरद शर्मा ने बताया कि इस बार जो नंदीग्राम महोत्सव हो रहा है उसमें पर्यटन मंत्री उपस्थित होंगे. 31 अगस्त को प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी महोत्सव में शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि विकास के लिए सड़क मार्ग बनना चाहिए. अगर सड़क मार्ग ठीक नहीं रहेगा तो अयोध्या आने वाले जो पर्यटक हैं वो सुलभता से नहीं पहुंच पाएंगे. महोत्सव में मौजूद मंत्री गणों से निवेदन करेंगे, साथ ही मुख्यमंत्री जी से भी निवेदन किया जाएगा कि नंदीग्राम को और भी ज्यादा विकसित किया जाए.
समाज को जोड़ने का कार्यक्रम किया जाएगा
शरद शर्मा ने बताया कि नंदीग्राम में प्रत्येक वर्ष कार्यक्रम होता रहा है. कोरोना के कारण कहीं ना कहीं रुकावट आ गई है. लेकिन, इस बार कार्यक्रम को दिव्य और भव्य बनाने के लिए दीपों के उत्सव का भी कार्यक्रम है. सांस्कृतिक कार्यक्रम, धार्मिक कार्यक्रम और बच्चों के कार्यक्रम भी होंगे. साथ ही समाज को जोड़ने का भी कार्यक्रम किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:
40 Train Cancelled: मुरादाबाद मंडल से गुजरने वाली 40 ट्रेने रद्द, जानें- क्या है मामला
उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर बने 'इंडियन आइडल 12' के विनर पवनदीप राजन, सीएम धामी ने किया ऐलान