UP News: नौ करोड खर्च से नेचुरल प्राकृतिक पक्षी विहार बनाने का कार्य शुरू हुआ, जो छः माह मे काम होगा. इसमें रामायुग काल के पौधे लगाए जाऐंगे और ये रामायुग के पौधो का पक्षी विहार मे होगा. रोपण सीमेंट सरिया की जगह मिट्टी से नेचुरल पंछी बिहार स्थापित होगा. अयोध्या जनपद के सोहावल तहसील क्षेत्र कोला मोवईया कपूर समदा झील को नेचुरल पक्षी विहार बनाने का बीडा नगर विकास प्राधिकरण ने उठाया है.


9 करोड़ आएगी लागत
एक दशक से उपेक्षित पंछी विहार को साक्षेप में ठेकेदार ने मूर्तरुप देने का काम शुरू कर दिया है. ये लगभग 67 हेक्टेयर में फैली झील है. इसे प्रयर्टक स्थल से जोड़ने की कवायद नैना देवी झुनझुन वाला के प्रस्ताव होगी. इसे 9 करोड़ रुपये खर्च पर छह माह में पूरा किया जाएगा. इंटर नेशनल वर्ड सेंचुरी बैंगलूर संस्था द्वारा नेचुरल प्रकृतिक और उद्यान स्थल एक सदियों पुरानी यादों को यादगार साबित करेगी. वहीं ज्यादा आक्सीजन देने वाले पौधों का रोपण होने से क्षेत्र के प्रयावरण में भी सुधार दिखाई देगा.


UP Politics: क्या लखनऊ का नाम बदलने की हो रही है तैयारी? सीएम योगी के इस ट्वीट से मिले संकेत


क्या बोले नगर आयुक्त
नगर आयुक्त विशाल सिंह ने बताया कि राम मंदिर अयोध्या धाम से जोड़ने में और प्रयर्टको को दार्शनिक स्थल बनाने के लिए सभी कार्य भारतीयता के आधार पर होंगे. अधिकतर मिट्टी का उपयोग कर वाच टावर रामायुग के पौधों का पौधरोपण किया जाएगा. पक्षियों के रखरखाव के लिए चारों ओर से खाई बनाकर जल भराव और जल की स्वच्छता के लिए पानी के आवागमन सदैव ठहराव निकासी का भी इंतजाम पुख्ता होगा. यह सभी कार्य योजना मे सीमेंट-सरिया विहीन होने के साथ ही मिट्टी से निर्मित कर की गई होगी.


चार माह में पूरा करने की उम्मीद
उन्होंने बताया कि देश विदेश से आने वाले राम भक्त मेहमानों के लिए नेचुरल पार्क दार्शनिक स्थल होगा. विदेशों से पक्षियों को पालने का काम और पानी के आभाव पलायन करने वाले पक्षी का पलायन रूक्का बैठने के लिए भी मिट्टी का टीला बनाया जाएगा. आने वाले दर्शकों को आवागमन सुलभ हो उसके लिए सोहावल चौराहा से मसौधा होते हुए अयोध्या तक जोड़ने चौडीकरण सड़क बनाने का भी प्रस्ताव भी भेजा गया है. इस योजना को छह माह का समय है, जिसे इस वक्त बैंगलोर की संस्था द्वारा चार माह में पूरा करने की उम्मीद है.


ये भी पढ़ें-


Azamgarh Bypolls: आज आजमगढ़ जाएंगे अखिलेश यादव, उपचुनाव को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बनाएंगे रणनीति