Ayodhya Ram Mandir News: अयोध्या में मंदिर निर्माण के 2 वर्ष 5 अगस्त को पूरे हो गए. 2 वर्ष पूरे होने पर तपस्वी छावनी के जगत गुरु परमहंस आचार्य ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र भेजा है. इस पत्र में देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने और समान नागरिक संहिता लागू करने की मांग की गई है. संत परमहंस कहते हैं श्री राम जन्मभूमि मंदिर बन रहा है. देश के अन्य कोई मंदिर ना टूटे इसलिए यह कदम उठाना जरूरी है और अगर भारतीय जनता पार्टी ने यह न किया तो बहुत कुछ करके भी कुछ नहीं होगा और इसके लिए सीधे तौर पर भारतीय जनता पार्टी दोषी और जिम्मेदार होगी.


राम मंदिर निर्माण के 2 साल पूरे
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम लला का भव्य राम मंदिर का निर्माण चल रहा है जिसको लेकर पूरे देश में खुशी का माहौल है. आज 5 अगस्त बहुत ही ऐतिहासिक दिन है आज के दिन ही प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी के कर कमलों से राम मंदिर के आधारशिला को 2 वर्ष पहले रखी गई थी. राम मंदिर का निर्माण मंदिर चल रहा है लेकिन राम मंदिर की सुरक्षा को लेकर हम लोग बहुत चिंतित हैं. जैसे पेड़ लगाना उसको बचान दोनों में बड़ा अंतर है देश चलाना और देश को बचाना दोनों में बड़ा अंतर है. उसी तरह से राम मंदिर का निर्माण हो रहा है भविष्य में कभी राम मंदिर की भीड़ न टूटे राम हमारे थे राम मंदिर विरोधी मानसिकता के लोग बढे तो वह बड़ा वर्चस्व बढ़ा उसी तरह से जिस तरह से घुसपैठिए जिहादी मानसिकता के लोग आतंकवादियों की जनसंख्या बढ़ रही है अगर इसको नहीं रोका गया तो आने वाले समय में राम मंदिर टूट सकता है.


जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की उठाई मांग
संत परमहंस ने कहा कि अगर मौजूदा सरकार चाहे तो बहुत जल्दी जनसंख्या नियंत्रण कानून बना सकती है. समान नागरिक संहिता लागू कर सकती है और अगर जनसंख्या नियंत्रण कानून बन गया समान नागरिकता संहिता लागू हो गई तो सब का समाधान निकल जाएगा. देश भी सुरक्षित रहेगा बेरोजगारी दूर हो जाएगी अपराध खत्म हो जाएगा और जिस तरह से जनसंख्या संख्या बढ़ रही है आने वाले समय में देश को निकल जाने की स्थिति पैदा हो जाएगी क्योंकि जमीन हमारी उतनी ही है इसलिए राम मंदिर की सुरक्षा बनी रहे और देश में सुव्यवस्था सुशासन बना रहे इसके लिए हमने आज आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को पत्र भेजकर मांग की है कि जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाए और साथ ही साथ समान नागरिक संहिता लागू करने की मांग की है.


संत परमहंस ने लिखी पीएम नरेंद्र मोदी को चिठ्ठी
संत परमहंस ने पीएम नरेंद्र मोदी को लिखी चिठ्टी में मांग करते हुए लिखा की जिनके एक या दो बच्चे हैं उन्हें सरकारी नौकरी और सरकारी सुविधाएं दी जाएं. जिनके 5 बच्चे से ज्यादा हैं ऐसे लोगों को सरकारी सुविधा से वंचित किया जाए और साथ ही साथ में 20 साल के लिए उनकी नागरिकता समाप्त कर दी जाए. इससे यह होगा कि लोगों में जनसंख्या नियंत्रण के लिए जागरूकता आएगी. इसको लेकर हमने आदरणीय प्रधानमंत्री जी को पत्र भेजा है और उम्मीद है कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश में बड़े कार्य हो रहे हैं और अगर यह नहीं हुआ तो बहुत कुछ करके भी कुछ नहीं होगा. उन्होंने कहा आशा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी इसे लागू करेंगे और अगर ऐसा नहीं हुआ तो सब कुछ करने के बाद भी भारतीय जनता पार्टी इसके लिए सबसे बड़ी दोषी और जिम्मेदार होगी.


यह भी पढ़ें:


Gonda News: गोंडा में हर घर तिरंगा अभियान की तैयारी शुरू, महिला स्वंय सहायता समूह बना रही हैं 30 हजार राष्ट्रीय ध्वज


Noida Crime News: लड़की का नहाते समय शख्स ने छिपकर बनाया अश्लील वीडियो, पकड़े जाने पर किया सुसाइड