Ram Mandir Inauguration: 22 जनवरी को अयोध्या धाम जंक्शन पर नहीं रुकेंगी ट्रेने, ट्रैफिक डायवर्जन का खाका तैयार
Ayodhya News: यूपी पुलिस रामलला का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न कराने को लेकर तैयारी पूरी कर ली है. 22 जनवरी को अयोध्या धाम जंक्शन पर ट्रेनें नहीं रोकने का फैसला लिया गया है.
Ayodhya News: अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारिया जोरों शोरों से की जा रही हैं. 22 जनवरी को अयोध्या धाम जंक्शन पर ट्रेनें नहीं रुकेंगी. यूपी पुलिस के अनुरोध पर रेलवे प्रशासन ने सहमति प्रदान की है. इसके अलावा 21 और 22 जनवरी को रोडवेज बसें भी अयोध्या में प्रवेश नहीं कर सकेंगी. अयोध्या के रास्ते अपने गंतव्य की ओर जाने वाली बसों को डायवर्ट रूट से भेजा जाएगा.
प्राण प्रतिष्ठा का समारोह में आमंत्रित अतिथि बड़ी संख्या में सड़क मार्ग से अयोध्या पहुंचेंगे. जिस वजह से लखनऊ-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग को सुबह से लेकर शाम तक ग्रीन कॉरीडोर बनाकर निजी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी है. इस प्रतिबंध के दौरान इमरजेंसी वाहनों की सेवाओं को छूट रहेगी.
पुलिस ने तैयार किया डायवर्जन प्लान
प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर यूपी पुलिस ने खाका तैयार कर लिया है. प्रशासन ने इसके लिए रूट डायवर्जन प्लान तैयार कर लिया है. जिसके तहत अयोध्या के आसपास के जिलों से आने वाले ट्रैफिक को दूसरे रास्तों से भेजने की तैयारी की गयी है. तो वहीं 15 जनवरी को मकर संक्राति पर्व को लेकर भी प्रशासन ने तैयारिया पुख्ता कर रखी हैं. मकर संक्राति पर्व के दौरान वाहनों की भीड़ को देखते हुए शहर के भीड़ भाड़ वाले इलाकों में भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है.
उत्तराखंड में 22 को बंद रहेंगी शराब दुकानें
इधर, उत्तराखंड में भी रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर सरकार तैयारियों में जुट गई है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन प्रदेश की सभी मदिरा दुकानों को बंद रखने का निर्देश जारी किया है. सरकार के आदेश के मुताबिक 22 जनवरी को उत्तराखंड में सभी शराब की दुकानें बंद रखी जाएंगी. आदेश में ये भी बताया गया कि इस दौरान कोई लाइसेंसधारी किसी प्रतिकर या दावे का हकदार नहीं होगा.
ये भी पढ़ें: Basti News: बस्ती अस्पताल से बच्चा गायब, मामले की जांच पूरी, अल्ट्रासाउंड सेंटर पर कार्रवाई की तैयारी