Ayodhya News: अयोध्या में बढ़ी ठंड, रामलला को ओढ़ाई गई रजाई, सर्दी से बचाने के लिए लगाया गया ब्लोअर
Ram Mandir News: सनातन धर्म में मान्यता है कि प्राण-प्रतिष्ठा के बाद मूर्ति को भी उसी तरह का अनुभव होता है, जैसे मानव शरीर को होता है. ठंड को देखते हुए रामलला के बालस्वरुप के लिए व्यवस्था की जाती है.
Ayodhya News: सर्दी का मौसम है और तापमान भी अब लगातार नीचे गिर रहा है. वातावरण में ठंडक भी बढ़ रही है जिसको देखते हुए बाल रूपी रामलला की देखरेख भी बढ़ा दी गई है. अयोध्या (Ayodhya) के राम जन्मभूमि परिसर में विराजमान रामलला के बाल स्वरूप की पूजा की जाती है, इसलिए सर्दी हो यह गर्मी उसी तरह सेवा होती है जैसे किसी बालक की होती है.
सनातन धर्म में मान्यता है कि प्राण-प्रतिष्ठा के बाद मूर्ति को भी उसी तरह का अनुभव होता है, जैसे मानवी शरीर को होता है क्योंकि प्राण प्रतिष्ठा के बाद मूर्ति में साक्षात आराध्य का वास हो जाता है इसलिए उनको स्नान कराया जाता है. वस्त्र बदले जाते है, भोग लगाया जाता है और उनका श्रृंगार होता है. भोर में आरती के साथ जगाया जाता है, तो रात में शयन आरती के साथ सुलाया जाता है बिल्कुल किसी जीवित इंसान की तरह, इसीलिए ठंड में बदलते तापमान को देखते हुए रामलला के बालस्वरुप की पूजा आराधना और व्यवस्था की जाती है.
ठंड से बचाने के लिए किया जाता है ये उपाय
राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने बताया कि रामलला हमारे बालक रूप में हैं. बालक रूप में भगवान रामलला का ध्यान रखना और उनकी पूजा अर्चना भोगराग सब व्यवस्था करना और उसी प्रकार से बालक होने के कारण से भक्तों का अपना कर्तव्य होता है कि जिस प्रकार से प्रकृति का ठंड, गर्मी और बरसात का प्रभाव पड़ता है, वैसे ही भगवान रामलला को भी पड़ता है.
यह भक्तों की भावना है और उसी भावना के अनुसार उनको ठंड से बचने के लिए ब्लोअर लगा हुआ है. जिससे उन्हें गर्म हवा मिलती है और उसके बाद उन्हें रजाई ओढ़ा दी जाती है. इस प्रकार हर साल ठंड के महीने में यही व्यवस्था होती है और उसी तरह इस साल भी यह चल रहा है. उनके खानपान, रहन-सहन और उनकी सारी व्यवस्थाएं इसी रूप में है कि भगवान रामलला को ठंड से कोई परेशानी ना हो. इसी भावना से व्यवस्था हो रही है, ठंड से बचने के लिए ब्लोअर और कंबल और रजाई शयन आरती के बाद में उन को सुला दिया जाता है और उसके बाद ब्लोअर चला दिया जाता है.
यह भी पढ़ें:-
Watch: ओम प्रकाश राजभर ने बीजेपी में जाने के दिए संकेत, कहा- 'कुछ भी संभव, कसम नहीं खायी'