Ayodhya News: एक देश, एक कानून और एक देश, एक चुनाव की मांग की अर्जी अब रामलला के दरबार में पेश की गई है. यह अर्जी श्री राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सतेंद्र दास के माध्यम से रामलला को भेजी गई है. इस पर बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी के हस्ताक्षर भी है. आचार्य सत्येंद्र दास कहते है कि इस अर्जी को वह रामलला के चरणों में रखेंगे और उसके बाद राम मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टियों को निवेदन के साथ प्रधानमंत्री तक पहुंचाने के लिए देंगे.
तपस्वी छावनी के जगतगुरु परमहंस आचार्य ने कहा कि यह श्री रामलला को संबोधित पत्र है जो रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास को मैने सौंपा है. इसमें हमारी मांग है कि एक देश एक कानून हो, एक देश एक चुनाव हो और भारत हिंदू राष्ट्र बने और जो भाग भारत से अलग हो गया है, वह मिलकर हिन्दू राष्ट्र बने. ऐसा नहीं हा कि इसको हम पहली बार कर रहे है. एक देश एक चुनाव के लिए डॉक्टर ए पी जे अब्दुल कलाम कई बार कह चुके थे कि इससे देश का खर्च बचेगा, जो व्यय होता है उससे देश का विकास होगा और सामान्य नागरिक संहिता को लेकर कई बार माननीय सर्वोच्च न्यायालय से भी इसका जिक्र हुआ ह.
'यह पत्र प्रधानमंत्री तक पहुंचेगा'
परमहंस आचार्य ने कहा कि एक देश एक संविधान हो, साथ ही साथ प्रधानमंत्री दीर्घायु हो और देश हित में काम करते रहे. इसके लिए प्रार्थना की है औऱ यह पत्र रामलला के पुजारी को मैने सौंपा है. वह रामलला के चरणों में पहुंचाएंगे और वहां से पत्र श्री रामलला के ट्रस्टियों के पास जाएगा और उसके बाद उनके द्वारा प्रधानमंत्री तक पहुंचेगा.
मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद दास ने कहा कि जगतगुरु परमहंस आचार्य के माध्यम से हमको पत्र मिला है, जिसमें एक देश और एक कानून और एक चुनाव का वर्णन किया गया है और इसकी मांग की गई है. साथ ही अखंड भारत की मांग की गई है. इसके साथ ही एक कानून और सामान्य नागरिक संहिता समेत यह सारी बातें वर्णित है. इसको हम श्री राम लला के सामने अर्पित करेंगे और उनसे निवेदन करेंगे. साथ ही इसको हम ट्रस्ट को देंगे और ट्रस्ट के माध्यम से यह प्रधानमंत्री तक पहुंचेगा.
यह भी पढ़ें:-