WATCH: रंग-बिरंगी लाइटस और लेजर शो से सजी अयोध्या नगरी, होने वाला है भव्य कार्यक्रम का आगाज
Diwali Celebration 2022: अयोध्या (Ayodhya) में दीपोत्सव समारोह के मद्देनजर लेजर शो का आयोजन किया जा रहा है. साथ ही शहर भर में 'रामायण द्वार' और झांकी स्थापित की गई है.
Ayodhya News: दीपावली (Diwali 2022) के त्योहार की रौनक हर जगह देखने को मिल रही है. इसी के चलते अयोध्या (Ayodhya) में भी दीपोत्सव समारोह के मद्देनजर लेजर शो का आयोजन किया जा रहा है. साथ ही शहर भर में 'रामायण द्वार' और झांकी स्थापित की गई है. पर्यटकों को इतिहास में ले जाने के लिए शहर को रामायण काल के होर्डिंग और बैनरों से सजाया गया है.
रंग-बिरंगी लाइटस और लेजर शो से सजा शहर
दिवाली के नजदीक होने के चलते यहां पर भव्य कार्यक्रम का आगाज होने वाला है. रंग-बिरंगी लाइटस और लेजर शो से इस वक्त अयोध्या सजा हुआ है. वहीं दूसरी ओर, अयोध्या हाईवे से नयाघाट तक दीपोत्सव के लिए अलग-अलग नामों से 30 तरह के स्वागत द्वार तैयार किए जा रहे हैं. कुछ स्वागत द्वारों को 'राम सेतु द्वार' और अन्य को 'भारत द्वार' नाम दिया गया है.
सीता द्वार, शबरी द्वार, अहिल्या द्वार, जटायु द्वार, हनुमान द्वार और लवकुश द्वार सहित महाकाव्य से जुड़े हर पौराणिक चरित्र के नाम पर द्वारों का नाम रखा गया है. इसी के साथ राम की पैड़ी पर भगवान राम, सीता, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न, हनुमान की मूर्तियों के पास सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है.
23 अक्टूबर को मौजूद रहेंगे पीएम
बता दें कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी 23 अक्टूबर को दिवाली की पूर्व संध्या पर दीपोत्सव समारोह के लिए अयोध्या में मौजूद रहेंगे. इस मौके पर 4,000 करोड़ रुपये की 66 परियोजनाओं का शुभारंभ किया जाएगा. इसी के साथ शहर भर में 'रामायण द्वार' और झांकी स्थापित की गई. पर्यटकों को इतिहास में ले जाने के लिए शहर को रामायण काल के होर्डिंग और बैनरों से सजाया गया है.
यह भी पढ़ें:-