Ayodhya News: राम नगरी अयोध्या का सुरक्षा घेरा और सख्त कर दिया गया है. सीसीटीवी और ड्रोन के माध्यम से अयोध्या के सभी मार्गों और  मंदिरों पर निगरानी की जा रही है. कंट्रोल रूम पर हमेशा तैनात सुरक्षा बल हर छोटी-बड़ी गतिविधियों पर नजर रख रहा है. इसके बावजूद कांवड़ यात्रा को लेकर खुफिया विभाग भी अलर्ट है, जिसके दृष्टिगत अयोध्या के आम जनमानस और श्रद्धालुओं में सुरक्षा की भावना जागृत कराने के लिए सीआरपीएफ के साथ पुलिस के अधिकारियों ने अयोध्या की सड़कों पर फ्लैग मार्च किया है.


अयोध्या में सावन मेले को लेकर विशेष तैयारियां
इतना ही नहीं अयोध्या में सावन मेले को लेकर विशेष तैयारियां भी की हैं. प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक  कोरोना काल के 2 साल बाद कांवड़ मेले को लेकर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है. वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने बताया कि आने वाले श्रद्धालुओं पर सीसीटीवी और ड्रोन के माध्यम से भी मॉनिटरिंग की जा रही है, जिससे की भीड़ को कंट्रोल किया जा सके, तो वहीं बढ़ते सरयू के जलस्तर को देखते हुए घाट पर एनडीआरएफ की टीम और स्थानीय नाविकों को भी लगाया गया, जिससे किसी भी प्रकार की कोई घटना ना हो सके.


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या प्रशांत वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की अयोध्या में विशेष तौर पर सरयू घाट है, वहां पर भारी संख्या में जो शिव भक्त हैं वह आते हैं और जल यहां से लेते भी हैं. ऐसे में पुलिस व्यवस्था पूरी तरह से चाक चौबंद की गई है, घाटों पर विशेष तौर पर सुरक्षा के प्रबंध किए गए हैं. आम जनता से अपील हैं कि जो निर्धारित स्थान हैं उसके भीतर ही स्नान करें वहीं से जल ले. इसके अतिरिक्त जहां पर मना किया गया है वहां पर स्नान ना करें. मंदिरों में भीड़ के लिए व्यवस्था की गई है.  ट्रैफिक को भी मैनेज किया जा रहा है.


भीड़ को कंट्रोल करने के लिए की गई है व्यवस्था 
इस दौरान उन्होंने बताया कि राम जन्मभूमि और जो आसपास के मंदिर हैं उन सब की सुरक्षा को लेकर दिशा निर्देश दिए गए हैं. उनका पूर्णता पालन किया जा रहा है क्योंकि किसी भी प्रकार  की सुरक्षा संबंधित कोई भी दिक्कत नहीं आने दी जाएगी. सीसीटीवी के माध्यम से पूरी तरह से हम लोग नजर बनाए रखे हुए हैं और हम ड्रोन का भी प्रयोग कर रहे हैं. जिससे की भीड़ को मॉनिटरिंग कर सके. लगातार सरयू में बहाव तेज भी है और जलस्तर भी बढ़ा है.इसलिए वहां पर बैरिकेडिंग की गई है.


ये भी पढ़ें:-


Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट के महाधिवक्ता भवन में लगी भीषण आग, सीएम ने दिए जांच के आदेश


Kanwar Yatra 2022: सावन शुरू होते ही शामली से गुजरने लगे कांवड़िए, अस्पताल प्रबंधक ने की ये खास तैयारी