Ayodhya News: लता मंगेशकर के नाम पर होगा अयोध्या में चौराहा, बजाए जाएंगे भगवान राम और हनुमान को समर्पित गाने
Lata Mangeshkar News: अयोध्या में एक प्रमुख क्रॉसिंग विकसित की जाएगी और इसका नाम भारत रत्न लता मंगेशकर के नाम पर रखा जाएगा.
Ayodhya News: अयोध्या में एक प्रमुख क्रॉसिंग विकसित की जाएगी और इसका नाम प्रसिद्ध गायिका भारत रत्न दिवंगत लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के नाम पर रखा जाएगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanaht) ने अयोध्या प्रशासन को मंदिर शहर में एक प्रमुख चौराहे की पहचान करने और अगले 15 दिनों में इसका नाम लता मंगेशकर के नाम पर रखने का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजने का निर्देश दिया है.
लता मंगेशकर द्वारा गाए गए गीत जो भगवान राम और भगवान हनुमान को समर्पित थे, अयोध्या में बजाए जाएंगे. अयोध्या नगर निगम ने शहर भर में प्रमुख क्रॉसिंग की पहचान करना शुरू कर दिया है. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, संभवत: इस परियोजना के लिए राम जन्मभूमि के रास्ते में अयोध्या में मुख्य चौराहे का चयन होने की संभावना थी.
अयोध्या के मेयर ऋषिकेश उपाध्याय ने कहा कि हम अगले 10 दिनों में एक प्रमुख क्रॉसिंग को अंतिम रूप देंगे और लता मंगेशकर के नाम पर इसका नाम बदलने के लिए राज्य सरकार को एक प्रस्ताव भेजेंगे.
6 फरवरी को हुआ था निधन
बता दें लता मंगेशकर का इस साल 6 फरवरी को निधन हो गया था. वह लंबे समय से बीमार चल रही थीं और कोरोना से संक्रमित थी. लता मंगेशकर ने ना सिर्फ हिंदी बल्कि मराठी, गुजराती और बंगाली समेत कई भाषाओं में गाने गाए हैं.
उन्होंने अपने करियर में हजारों गाने गाए हैं. जिसके लिए उन्हें भारत रत्न से लेकर दादा साहेब फाल्के तक कई अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था.
यह भी पढ़ें:
Lucknow News: लखनऊ में सुबह 11 से शाम 5 बजे तक बिजली सप्लाई रहेगी बाधित, इन इलाकों में होगा पावर कट