Ayodhya News: 'जब तक UP आगे नहीं बढ़ेगा, तब तक भारत के आगे बढ़ने...', अयोध्या में बोले डिप्टी CM ब्रजेश पाठक
Deputy CM Brajesh Pathak: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) ने कहा कि भारत की इकोनॉमी को 5 ट्रिलियन डॉलर पहुंचाना होगा. इसके लिए उत्तर प्रदेश राज्य भी अपनी भूमिका निभा रहा है.
Ayodhya News: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) अयोध्या दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने शहर के एक निजी कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 सालों में काम किया है, उससे दुनिया में भारत की साख बढ़ी है. ब्रिटेन जैसे बड़े राष्ट्र को पछाड़ते हुए दुनिया की जो पांच प्रमुख आर्थिक महाशक्तियां है उसमें भारत का पांचवा स्थान है, लेकिन प्रधानमंत्री ने तय किया है कि आने वाले दिनों में 1 से 3 की श्रेणी में आ जाएंगे.
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) ने कहा कि भारत की इकोनॉमी को 5 ट्रिलियन डॉलर पहुंचाना होगा. इसके लिए उत्तर प्रदेश राज्य भी अपनी भूमिका निभा रहा है, जब तक उत्तर प्रदेश राज्य आगे नहीं बढ़ेगा, तब तक भारत को आगे बढ़ने की कल्पना भी नहीं की जा सकती. उत्तर प्रदेश में सीएम योगी ने वन ट्रिलियन डॉलर इकोनामी बनाने का लक्ष्य रखा है, लगातार इन्वेस्टर सम्मिट किए जा रहे हैं.
समारोह में मुख्य अतिथि बनकर शामिल हुए थे डिप्टी सीएम
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि 2018 से लेकर अब तक पहले इन्वेस्टर सम्मिट में साढ़े चार लाख करोड़ के एमओयू साइन हुए, उसमें से 4 लाख करोड़ से अधिक धरातल पर उतारकर लखनऊ में ग्राउंड सेरेमनी प्रधानमंत्री ने की थी. बता दें कि डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक अयोध्या जिले के सोहावल के देवई गांव में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा और शहर के रिकाबगंज स्थित ज्वेलरी शॉप के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए, फिर उसके बाद सड़क मार्ग से प्रयागराज के लिए रवाना हुए.
यह भी पढ़ें:-