Ayodhya News: यूपी के पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा (Dinesh Sharma) ने अयोध्या (Ayodhya) में कानपुर(Kanpur)की घटना को कुछ नासमझे लोगों की कारस्तानी बताया और कहा कि अगर ऐसे लोग शांति व्यवस्था को भंग करने की कोशिश करेंगे तो उनका स्थान जेल होगा और पुलिस ने यही किया है.


कानून हिंसा को लेकर ये कहा


पूर्व डिप्टी CM ने कहा कि यूपी की कानून व्यवस्था बेहतर है और यह एक अच्छा संकेत है कि कोई बड़ी घटना नहीं घटी. पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रदेश में कानपुर के अलावा जो कहीं कोई भी दंगा फैलाने की कोशिश करेगा तो दंगाइयों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई होगी . उनके आपराधिक कार्यों को लेकर रासुका समेत तमाम धाराओं का इस्तेमाल होगा और संपत्तियों की कुर्की भी की जाएगी किसी भी साजिश का स्थान अब उत्तर प्रदेश में नहीं है और जो भी साजिश करेगा वह जेल जाएगा.


दंगाइयों पर होगी कठोरतम कार्रवाई


पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि कुछ नासमझे लोग अगर शांति व्यवस्था को भंग करने की कोशिश करेंगे तो उनका स्थान जेल होगा और पुलिस ने वही किया व्यापक कार्रवाई की है. यह एक अच्छा संकेत है कोई बड़ी घटना नहीं घटी और उसमें तत्काल नियंत्रण पा लिया गया. पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह बेहतर है और लोग आपसी तालमेल के आधार पर अपना जीवन यापन कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था अच्छी है यही इस बात का प्रमाण है . पहले आप जान लो कि प्रदेश में कानपुर के अलावा भी कहीं कोई भी दंगा फैलाने की कोशिश करेगा तो दंगाइयों पर कठोरतम कार्रवाई होगी.


ये भी पढ़े:-


Bahraich News: शिकारियों के फंदे में फंसकर घायल हो गई थी बाघिन, इलाज के बाद जंगल में छोड़ा गया


क्या तीसरी बार मथुरा से लोकसभा चुनाव लड़ेंगी हेमा मालिनी? BJP सांसद ने खुद दिया जवाब