Ayodhya News: 22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला का प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होना है. जिसकी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. तो वहीं राम मंदिर को लेकर सियासी पारा उफान पर है. हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर जोरदार हमला बोला है.
राजू दास ने दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस की ही देन है कि ये विवाद इतने दिनो तक बना रहा. इतने दिनों तक भगवान राम को टेंट में रखने का पाप किया. कांग्रेस ने दिल्ली में संतो को मरवाया. ये भगवा आतंकवाद को मढ़ने वाली कांग्रेस पार्टी है. कांग्रेस ने सनातनियों के साथ साजिश की. एक भी मजार अधिग्रहण नहीं किया. 60 मंदिरों को अधिग्रहण किया. उन्होंने मंदिरों को तोड़ने का प्रयास किया. उनकी चाल थी कि सनातन को बदनाम किया जाए.
"कांग्रेस ने सनातन को धोने का काम किया"
उन्होंने कहा कि राहुल और सोनिया के पूर्वजों ने सनातन को धोने का प्रयास किया है. पूरे देश में शंकराचार्य की भद पिट गई है. राजधर्म और राम राज्य में अंतर होता है. कांग्रेस का राजधर्म था कि एक धर्म के लोगों को जितनी गाली दी जाए उतना सही है. ट्रस्ट में निर्मोही अखाड़े के लोग भी हैं. कांग्रेस के लोग शुद्ध रुप से अभी भी राजनीति कर रहे हैं और कुछ नहीं.
आज से शुरू हुआ प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम
महंत राजू दास ने बतया कि आज से प्राण प्रतिष्ठा का पूजन, कलश स्थापन, देवी - देवताओं का पूजन शुरू किया जाएगा. आज प्राण-प्रतिष्ठा का पहला मूहूर्त है. नवग्रह का पूजन शुरु हो जाएगा. कुछ लोगों ने तथाकथित धर्माचार्यों को भी आगे कर दिया. मंदिर - मस्जिद कहीं औऱ बनाया जा सकता था. ये जन्मस्थान की बात है. ये जन्मभूमि की बात थी. हमारे पूर्वजों का संघर्ष रंग लाया. यूपी कांग्रेस की अयोध्या यात्रा पर तंज करते हुए उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है. एक तरफ राम काल्पनिक, दूसरे तरफ शंकराचार्य. यह कांग्रेस का कालनेमी वाला रूप है. ये कांग्रेस का गिरगिट की तरह रंग बदलना है.