Ayodhya News: हनुमानगढ़ी समेत अलग-अलग स्थानों पर जलाए गए दीपक, कांग्रेस के प्रदर्शन पर महंत ने किए सवाल
UP News: 5 अगस्त 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर की बुनियाद रखकर भूमि पूजन किया था. जिसके बाद अयोध्या में दीप जलाए गए और कांग्रेस के प्रोटेस्ट को लेकर सवाल खड़े किए गए.
Ayodhya News: अयोध्या में शुक्रवार को जगह-जगह घी के दीपक जलाए गए. सबसे अधिक रौनक अयोध्या हनुमानगढ़ी में दिखाई दी क्योंकि यहां देशी घी के 501 दीपक जलाए गए. इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह 5 अगस्त की तारीख है. 5 अगस्त 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर की बुनियाद रखकर भूमि पूजन किया था.अब इसी तारीख को लेकर अयोध्या से कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा जा रहा है.
'काले कपड़ों में प्रदर्शन कर कांग्रेस ने दिया ये संदेश'
हनुमानगढ़ी महंत राजू दास ने इस मौके पर कहा कि इस तारीख में दिल्ली में कांग्रेस पार्टी द्वारा काले कपड़ों में प्रदर्शन को लेकर एक बार फिर यह संदेश देने की कोशिश की गई कि कांग्रेस पार्टी हिंदू विरोधी है और 5 अगस्त के दिन का चयन उन्होंने इसलिए किया क्योंकि इसी तारीख को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन किया था. इसी को लेकर हनुमानगढ़ी में घी के दीपक जलाए गए और कांग्रेस पार्टी पर काले कपड़ों में प्रदर्शन को लेकर बड़े सवाल खड़े किए जा रहे हैं .
'यह सनातन संस्कृति का अपमान है'
हनुमानगढ़ी महंत राजू दास ने कहा कि भगवान राम की जन्मभूमि भव्य दिव्य मंदिर निर्माण के लिए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 5 अगस्त के दिन भूमि पूजन किया था. दुर्भाग्य की बात है कि कांग्रेस के चरित्र में कोई फर्क नहीं है. वह कांग्रेस जो राम के विरोध में काम करती थी, राम के अस्तित्व को नकारती थी और काल्पनिक कहती थी. राम मंदिर के विरोध में 16 से 17 वकील खड़ा करती थी. कांग्रेसियों की मानसिकता में अभी भी कोई परिवर्तन नहीं हुआ है, यह शुद्ध रूप से साधु-संतों के सनातन धर्म संस्कृति का अपमान करने का काम सदैव करते रहे हैं. उन्होंने कहा कि इन्हें क्या जरूरत थी कि आज की तारीख में काले कपड़े पहन कर प्रोटेस्ट करें. आज के दिन लोग दीप जला रहे हैं और पूरे देश में आज के दिन दीपावली मनाई जा रही थी.यह साधु संतों का अपमान है.
ये भी पढ़ें:-