Ayodhya News: अयोध्या (Ayodhya) की रामलीला में फिल्म जगत के कई बड़े कलाकार अलग-अलग भगवान भूमिका में नजर आ रहे हैं. तो वहीं रामलीला में प्रभु श्री राम को गंगा मैया पार कराने वाले केवट की भूमिका फिल्म जगत के एक्टर गोरखपुर से सांसद रवि किशन निभा रहे हैं. उन्होंने बताया कि मैं अपने आपको धन्य मानता हूं कि प्रभु राम की चरण में एक छोटी सी भूमिका कर रहा हूं जिसको समस्त भारत की देवकूल जनता देख रही है. 16 से 20 करोड़ दर्शक इस रामलीला मंचन को देखते हैं यह हमारा सौभाग्य है कि हमारी वह बातें जो हमारे सनातन धर्म विचार की थी. हमारे भगवान की थी, हमारी देवी देवताओं की थी. उसको हम कर रहे हैं.


पीएम मोदी का किया धन्यवाद
सांसद रवि किशन ने कहा कि हम भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हैं कि सनातन धर्म का प्रचार-प्रसार अब लोग खुलकर कर रहे हैं. पूरा देश एक विचारधारा में संगठित होकर इसका सहयोग कर रहा है. तो वहीं कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष को लेकर सांसद रवि किशन ने बोला कि लोग कुछ भी कहे कमान तो दस जनपद में ही रहेगी चाहे फार्मेल्टी कुछ भी कर लें. रवि किशन अयोध्या की रामलीला मे केवट का रोल करने अयोध्या आए थे उन्होंने ये बयान भी केवट के पोशाक मे दिया.


'16 से 18 करोड़ दर्शक इस शो को देख रहे'
गोरखपुर सांसद रवि किशन ने कहा कि मैं अपने आप को धन्य मानता हूं और मेरे पिछले जन्म के कर्म अच्छे होंगे कि मुझे प्रभु राम के चरणों मे एक छोटी सी भूमिका करने को मिल रही है और समस्त भारत की देव तुल्य जनता इसे देख रही है. 16 से 18 करोड़ लोग रोज इस शो को दूरदर्शन के माध्यम से देख रहे हैं. हमारा सौभाग्य है कि वह बातें जो हमारी सनातन विचारधारा की है और हमारे भगवान की दी हुई है. हम लोग यशस्वी प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हैं कि सनातन विचारों का अब लोग खुलकर प्रचार-प्रसार कर रहे हैं और पूरा देश एकत्रित होकर एक विचारधारा पर संगठित होकर इसका स्वागत कर रहा है.


यह भी पढ़ें:-


Uttarakhand News: बद्रीनाथ हाईवे पर अचानक दरकी पहाड़ी, बोल्डर की चपेट में आने से फटा बस का टायर, बाल-बाल बचे यात्री


UP Politics: सपा के दलित कार्ड से बसपा में मची खलबली, BSP के सामने अपने काडर वोट बैंक को सहेजने की चुनौती बढ़ी, मंथन शुरू