(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ayodhya News: नरसिंह मंदिर के महंत रामशरण दास पिछले 1 हफ्ते से गायब, जताई जा रही है ये आशंका
Ayodhya Police: महंत रामशरण दास के गायब होने के बाद तलाश के लिए अयोध्या पुलिस ने 4 टीमें बनाई है. प्रयागराज, अंबेडकरनगर, कुशीनगर और बस्ती इन चार अलग-अलग जिलों में अयोध्या पुलिस की चहलकदमी चल रही है.
Ayodhya News: अयोध्या (Ayodhya) के नरसिंह मंदिर के महंत पिछले 1 हफ्ते से गायब हैं. महंत रामशरण दास ने गायब होने से 6 महीने पहले ही तहरीर देकर अपनी हत्या की आशंका जताई थी. यह पूरा मामला नरसिंह मंदिर पर काबिज होने और वर्चस्व से जुड़ा हुआ है. हैरत की बात तो यह है कि पिछले साल 18 अगस्त को मंदिर की छत पर फेंके गए देसी बम के बाद महंत राम शरण ने मंदिर में रह रहे राम शंकर दास त्यागी को इस मामले में आरोपी बताया था.
साथ ही महंत राम शरण ने कहा था कि राम शंकर दास त्यागी खुद को बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह से जुड़ा हुआ बताता है और कहता है कि मंदिर छोड़कर चले जाओ, नहीं तो बोरी में भरकर सरयू में फेक देंगे, उस समय राम शंकर दास त्यागी को अयोध्या पुलिस ने पकड़ा था, लेकिन साधुओं के एक गुट ने उन्हें जबरन कोतवाली से छुड़ा लिया था. अब महंत रामशरण दास के गायब होने के बाद अयोध्या पुलिस के अफसर कह रहे हैं कि उन्होंने ढूंढने के लिए कई टीमें अलग-अलग स्थानों पर भेजी हैं.
क्या है पूरा मामला?
अयोध्या के नरसिंह मंदिर के महंत रामशरण दास काफी वृद्ध हो चुके हैं, इसीलिए मंदिर पर कब्जे को लेकर वर्चस्व की जंग शुरू हो गई है. 18 अगस्त 2022 को नरसिंह मंदिर की छत पर देसी बम से जोरदार धमाका किया गया था. इसी के बाद महंत रामशरण दास ने मंदिर के पूर्व पुजारी रहे राम शंकर दास के खिलाफ तहरीर दी थी, जिसके बाद मुकदमा दर्ज हुआ था. अब महंत रामशरण दास के गायब होने के बाद पुलिस सरगर्मी से उनकी तलाश कर रही है, तो महंत के 6 माह पूर्व लगाए गए आरोप एक बार फिर ताजा हो गए हैं.
महंत रामशरण दास के अचानक गायब होने के बाद अब उनकी तलाश के लिए अयोध्या पुलिस ने 4 टीमें बनाई है. प्रयागराज, अंबेडकरनगर, कुशीनगर और बस्ती इन चार अलग-अलग जिलों में अयोध्या पुलिस की चहलकदमी चल रही है, लेकिन गायब होने के 1 हफ्ते के बाद भी महंत रामशरण दास का कोई अता पता नहीं है.
एसपी सिटी मधुबन सिंह ने कहा कि यह मामला थाना कोतवाली अयोध्या स्थित नरसिंह मंदिर का है, अंशुमान तिवारी द्वारा थाना कोतवाली अयोध्या में यह सूचना दी गई कि मंदिर के महंत 10 तारीख को प्रयागराज स्नान करने के लिए गए थे तब से नहीं लौटे हैं. इस सूचना को थाना कोतवाली अयोध्या में दर्ज करके महंत जी की उनकी तलाश की जा रही है. जिसमें 4 टीमें लगाई गई हैं सीओ अयोध्या के नेतृत्व में इंस्पेक्टर अयोध्या के नेतृत्व में सर्विलांस टीम को लगाया गया है और इसके अलावा चौकी इंचार्ज रायगंज को भी लगाया गया है.
यह भी पढ़ें:-