UP Latest News: अयोध्या में बड़े मंगल के दिन मंगलवार को हनुमान मंदिरों में आस्था का सैलाब उमड़ा है. दूर-दराज से श्रद्धालु हनुमानगढ़ी दरबार (Hanuman Garhi Mandir) में दर्शन और पूजन करने पहुंचे. जेष्ठ के पहले मंगलवार को अपने आराध्य के दर्शन कर श्रद्धालु आशीर्वाद ले रहे हैं. पूरे हनुमानगढ़ी परिसर को फूलों से सजाया गया है. सुबह से ही श्रद्धालु हनुमान जी का दर्शन पूजन कर रहे हैं.
जानें क्या है मान्यता?
मान्यता है कि जेष्ठ के बड़े मंगलवार को हनुमान जी भगवान राम लला से मिले थे इसलिए जेष्ठ माह के प्रत्येक मंगल की मान्यता अलग है. जेष्ठ मंगलवार को हनुमान जी का दर्शन पूजन कर उनका आशीर्वाद लेने से सभी तरीके की मनोकामना की पूर्ति होती है तथा संकट मोचन साधक के जीवन के सभी संकट खत्म कर देते हैं.
राम जन्मभूमि के प्रवेश द्वार माने जाने वाले हनुमानगढ़ी पर हनुमान जी की मान्यता मनोकामना पूर्ण करने वाली है. बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रत्येक दिन हनुमानगढ़ी पर दर्शन पूजन करते हैं और आज जेष्ठ के पहले मंगल के अवसर पर हनुमानगढ़ी परिसर को फूलों से सजाया गया है. श्रद्धालु सुबह से ही दर्शन पूजन कर रहे हैं और अपने मनोकामना पूर्ति का आशीर्वाद ले रहे हैं.
आज के दिन हनुमान चालीसा और सुंदरकांड पाठ की है विशेष महिमा
हनुमानगढ़ी के संत विष्णु दास ने बताया कि जेष्ठ मंगलवार की अपार महिमा है. देश दुनिया के श्रद्धालु हनुमानगढ़ी पहुंच रहे हैं और जेष्ठ के पहले मंगलवार को अपनी मनोकामना पूर्ति के लिए आशीर्वाद ले रहे हैं. आज के दिन हनुमान चालीसा और सुंदरकांड के पाठ और पूजन की विशेष महिमा है. आज राम नगरी के सभी मंदिरों में हनुमान चालीसा सुंदरकांड का पाठ किया जाएगा. मंगलवार के दिन प्रत्येक चौराहे मठ मंदिरों पर भव्य भंडारे का आयोजन किया जाएगा इससे हनुमान जी का आशीर्वाद मिलता है.
टांडा से अयोध्या दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालु मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि जेष्ठ माह के पहले मंगलवार को श्रद्धालुओं की भीड़ जरूर है लेकिन बहुत ही सुविधाजनक और भव्य तरीके से हनुमानजी का दर्शन पूजन हुआ और प्रसाद चढ़ाया गया. प्रशासनिक व्यवस्था भी बहुत ही अच्छी है और हनुमान जी सबकी मनोकामना पूर्ण करें.
गुजरात से दर्शनार्थ पहुंचीं महिला श्रद्धालुओं ने बताया कि हम लोग बड़ी संख्या में यहां आये हैं. यहां पर भीड़ थी उसके बावजूद बहुत ही अच्छे और सुविधाजनक ढंग से बड़े मंगलवार के दिन हनुमान जी का दर्शन मिला है.
इसे भी पढ़ें:
Azam Khan को SC में नहीं मिली राहत, कोर्ट ने जमानत पर फैसला रखा सुरक्षित