अयोध्या: उत्तर प्रदेश के अयोध्या (Ayodhya) से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल यहां 1 जुलाई को स्कूल खुले थे. स्कूल पहुंचे बच्चे पहले दिन जमकर मस्ती कर रहे थे और झूला झूल रहे थे. इसी दौरान यहां के एक स्कूल में झूले का पिलर टूटने से एक बच्चे की मौत हो गयी, जबकि दो बच्चे घायल हो गए. फिलहाल घायल हुए दोनों बच्चों का इलाज चल रहा है. 


झूला टूटने से घायल हुए थे तीनों बच्चे


बताया जा रहा है कि विकासखंड मसौधा क्षेत्र के भाईपुर गांव में स्थित आर एन शिक्षण संस्थान में शुक्रवार, 1 जुलाई को स्कूल खुला था. स्कूल आए बच्चे  झूला झूल रहे थे. कक्षा दो का छात्र अमर वर्मा, समर वर्मा और उमंग वर्मा भी झूला झूल रहे थे.  इसी दौरान  झूला टूट गया और उस पर बैठे तीनों बच्चे घायल हो गए. आनन-फानन में तीनों को विद्यालय प्रबंध तंत्र द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोहावल पहुंचाया गया. यहां डॉक्टरों ने अमर वर्मा को मृत घोषित कर दिया, फिलहाल केंद्र में बाकी दो बच्चों का इलाज तल रहा है. 


तहरीर मिलने पर मामले की होगी जांच


वहीं मृतक बच्चे के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है. परिवार में मातम पसरा हुआ है. इधर मौके पर पहुंचे सीओ अयोध्या डॉ राजेश तिवारी ने बताया कि बच्चा झूला झूल रहा था तभी झूले का पिलर टूटने से बच्चे की मौत हो गई. झूले का मानक क्या था ये शिक्षा विभाग जांच करेगा. वहीं उन्होंने कहा कि पुलिस को तहरीर मिलने पर मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी. 


ये भी पढें-


UP Weather Forecast Today: यूपी में बारिश के दौर पर लगा ब्रेक, जानें- क्यों बदला मौसम का मिजाज और आज कहां बरस सकते हैं बादल


Nupur Sharma को सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद सपा सांसद एसटी हसन का बयान, कहा- माफी से काम नहीं चलेगा