Ayodhya News: 17 सितंबर 1950 को पैदा हुए पीएम नरेंद्र मोदी का शनिवार को 72वां जन्मदिवस है. 26 मई 2014 को भारत के 15वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद 2019 में एक बार फिर अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत करने वाले नरेंद्र मोदी मौजूदा समय में विश्व के सबसे लोकप्रिय नेताओं में से एक है. इसलिए उनके जन्मदिन के मौके पर देशभर में कहीं पूजा पाठ और हवन हो रहा है तो कही जश्न के बीच उनके लिए लंबी आयु की दुआएं मांगी जा रही हैं.


पीएम की दीर्घायु की कामना की गई
अयोध्या (Ayodhya) हनुमानगढ़ी में भी बाकायदा उनके जन्मदिन के मौके पर हनुमत यज्ञशाला में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हवन पूजन हुआ और उनकी समृद्धि और यश के साथ लंबी उम्र के लिए हनुमान जी की आराधना की गई. हनुमानगढ़ी महंत राजू दास ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी का आज जन्मदिन है.


उन्होंने आगे कहा कि जन्मदिन के शुभ अवसर पर सिद्ध पीठ अयोध्या हनुमानगढ़ी में हनुमत यज्ञशाला में 'स्वस्तिवाचन वैदिक मंत्रोच्चारण वैदिक' मंत्रोच्चारण के साथ श्री हनुमान चालीसा के साथ-साथ पीएम की दीर्घायु के लिए हम लोगों ने वैदिक ब्राह्मणों के साथ हनुमान जी महाराज के यज्ञ कुंड में यज्ञशाला में हवन करके और प्रार्थना की है कि हे हनुमान जी महाराज, पीएम मोदी की दीर्घायु हो, शतायु हो. इसके लिए हनुमान जी महाराज के सामने हनुमत यज्ञशाला में हवन करके पीएम मोदी की दीर्घायु की कामना की गई.


पीएम ने 72वां जन्मदिन मनाया
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को 72वां जन्मदिन मनाया. इस दौरान पीएम मोदी ने जन्मदिन के मौके पर मां हीराबेन से मुलाकात करने का जिक्र किया. पीएम ने कहा- आज के दिन आम तौर पर मेरा प्रयास रहता है कि मैं मेरी मां के पास जाऊं, उनके चरण छूकर आशीर्वाद लूं लेकिन आज मैं मां के पास नहीं जा सका, लेकिन मध्य प्रदेश के आदिवासी अंचल की, अन्य समाज की, गांव-गांव में मेहनत करने वाली लाखों माताएं आज मुझे यहां आशीर्वाद दे रही हैं.


यह भी पढ़ें:-


UP Assembly: यूपी विधानसभा का मानसून सत्र 19 सितंबर से शुरू, सुरक्षा बैठक आज, जानें- क्या रहेगा शेड्यूल


ढाई करोड़ कैश, जूलरी समेत ये चीजें बरामद, मौत के एक साल बाद CBI ने खोला महंत नरेंद्र गिरि का कमरा