Ayodhya News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के भाई प्रह्लाद मोदी (Prahlad Modi) अपनी धार्मिक यात्रा के लिए रविवार को अयोध्या (Ayodhya) पहुंचे. धार्मिक यात्रा के दौरान प्रह्लाद मोदी सर्किट हाउस (Circuit House) पहुंचे, जहां जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित समेत भाजपाइयों ने उनका स्वागत किया. इस दौरान प्रह्लाद मोदी ने कहा कि वह भगवान राम के दरबार में आए हैं और रामलला से प्रार्थना कर रहे हैं कि हिंदुस्तान जल्द से जल्द विश्व गुरु स्थापित हो जाए. इसके साथ ही गुजरात चुनाव पर प्रह्लाद मोदी ने कहा कि एक बार फिर बीजेपी सत्ता ग्रहण करने वाली है.
'गुजरात का मतदाता बेवकूफ नहीं है'
पीएम मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ताकत से लगे हुए हैं, लेकिन उनको सफलता नहीं मिलने वाली है. इससे पहले भी अरविंद केजरीवाल गांधीनगर (Gandhinagar) में महानगर पालिका का चुनाव लड़ चुके हैं और मीडिया भी कह रही थी कि आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) को सफलता मिल सकती है. प्रह्लाद मोदी ने आम आदमी पार्टी को रेवड़ी बाजार बताते हुए कहा कि गुजरात का मतदाता बेवकूफ नहीं है कि वह रेवड़ी बाजार में जाकर फंस जाएगा.
केजरीवाल पर साधा निशाना
प्रहलाद मोदी ने कहा कि भगवान राम के दरबार में आया हूं. मुझे भगवान पुरुषोत्तम से प्रार्थना करनी है कि हिंदुस्तान जल्द से जल्द विश्व गुरु स्थापित हो जाए. गुजरात में बीजेपी फिर से सत्ता ग्रहण करने वाली है, उसमें कोई दो राय नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि केजरीवाल बहुत ताकत लगा रहे हैं और गांधीनगर में महानगर पालिका में भी उन्होंने माहौल बनाया था, गुजरात का मतदाता इतना बेवकूफ नहीं है कि वह रेवड़ी बाजार में जाकर फंस जाएगा.
यह भी पढ़ें:-