Ayodhya News: अयोध्या (Ayodhya) के कल्याण भदरसा में बनाए गए योगी मंदिर (Yogi Temple) में लगाई गई योगी आदित्यनाथ की प्रतिमा को हटा दिया गया है. यह कार्रवाई मंदिर के संस्थापक प्रभाकर मौर्य के चाचा रामनाथ मौर्य की शिकायत पर की गई है. रामनाथ मौर्य ने मुख्यमंत्री योगी समेत अयोध्या प्रशासन से शिकायत की थी कि जिस बंजर (सरकारी) जमीन पर श्री योगी मंदिर बनाया गया है उस पर पुश्तैनी कब्जा था लेकिन प्रभाकर मौर्य ने योगी मंदिर बनाकर उसका हिस्सा भी कब्जा लिया है. हालांकि प्रशासन और पुलिस विभाग के अधिकारी कह रहे हैं कि जमीन की पैमाईश के लिए टीम गई थी लेकिन मूर्ति के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है.
 
क्या है पूरा मामला?
अयोध्या के कल्याण भदरसा में मौके पर श्री योगी मंदिर तो है लेकिन उस पर बड़ा ताला बंद है और दरवाजे के पीछे पर्दा लगा है और दरवाजे की कुंडी टेढ़ी हो गई है. साथ ही उस पर चोट के निशान भी मौजूद है. किसी तरह भीतर देखने पर मंदिर में न तो योगी मूर्ति दिखाई दे रही है और न ही उस पर चांदी का छत्र. वहीं दूसरी तरफ गांव के स्थानीय लोगों की मानें तो रविवार की दोपहर पीएसी के साथ बड़ी संख्या में पुलिस आई थी, जो मंदिर से मूर्ति निकालकर कपड़े में लपेट कर अपने साथ ले गई. किसी भी व्यक्ति को पुलिस के जवानों ने आने नहीं दिया इसलिए किसी की मौजूदगी वहां नहीं थी.


यह भी पढ़ें:- Kashi Vishwanath Temple: काशी विश्वनाथ मंदिर का गेट नंबर चार इस वजह से हुआ बंद, अब मोबाइल अंदर ले जाने की भी इजाजत


सब लोग मूर्ति कपड़े में लपेटकर ले गए
इस पूरे मामले की शिकायत करने वाले प्रभाकर मौर्य के चाचा कहते है कि पुलिस और पीएसी आई थी और मंदिर से मूर्ति लेकर चली गई है और यह उनकी शिकायत के बाद हुआ है. प्रभाकर मौर्य के दोस्त अमरजीत का कहना है कि वह लोग आए थे और चादर से ढक कर मूर्ति और चढ़ावा लेकर चले गए. बहुत सारे पुलिस वाले थे, जिसके बाद वो ताला तोड़कर मूर्ति ले गए. प्रभाकर मौर्य के चाचा रामनाथ मौर्य का कहना है कि पीएसी वाले आए और ताला तोड़कर मूर्ति ले गए. हमने जो शिकायत की थी उसी के बाद यह हुआ है. स्थानीय व्यक्ति राजन कुमार का कहना है कि 12 बजे से 1 बजे के बीच का मामला था और उसके बाद बारिश हुई थी. पुलिस वाले आए थे और सब लोग मूर्ति कपड़े में लपेटकर ले गए. 


यह भी पढ़ें:-


आजम खान और अब्दुल्ला खान ने वापस लौटाई वाई श्रेणी की सिक्योरिटी, दिल्ली से रामपुर लौटे पुलिसकर्मी